-->

Breaking News

दक्षिण कोरिया के पूर्वी तट पर आया भूकंप, समुद्र में अमेरिका संग ड्रिल जारी


दक्षिण कोरिया के दक्षिण पूर्वी तट पर बुधवार को 5.5 तीव्रता का भूकंप आया. भूकंप के कारण कुछ खिड़कियां टूट गई और दीवारें ढह गई, लेकिन किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है. समाचार एजेंसी योन्हाप ने इसकी जानकारी दी. बता दें कि फिलहाल दक्षिण कोरिया अमेरिका के साथ दक्षिण पूर्वी तट पर नौसेनिक अभ्यास कर रहा है.

संयुक्त राज्य भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के मुताबिक पोहांग बंदरगाह शहर के 9.3 किलोमीटर (5.8 मील) उत्तर-पश्चिमी तट पर भूकंप का केंद्र था. दक्षिण कोरिया के राज्य संचालित कोरिया मौसम प्रशासन ने भूकंप को इसी तर्ज पर मापा, लेकिन उन्होंने कहा कि भूकंप केंद्र पोहांग के अंदर था.

300 किलोमीटर (186 मील) दूर से राजधानी में रहने वाले निवासियों ने भी भूकंप के झटके महसूस किए. उन्होंने बताया कि भूकंप ने  उनकी इमारतों को हिलाकर रख दिया था. दक्षिण कोरियाई मीडिया ने बताया कि भूकंप के कारण पार्क की गई कारों पर कई दीवारें ढह गई. कुछ बिल्डिंगों की खिड़कियां टूट गई और लोग जान बचाने के लिए खेल के मैदान में आ गए थे.

ईरान-इराक में रविवार की रात भूकंप ने भीषण तबाही मचाई थी. ईरान-इराक सीमा पर आए 7.3 तीव्रता के भीषण भूकंप से दोनों देशों में 400 से ज्यादा लोगों की जान चली गई. हजारों लोग घायल हुए. अधिकारियों के अनुसार इससे ईरान में 407 लोगों की मौत हो गई और 6700 अन्य घायल हो गए. वहीं, इराक के गृह मंत्रालय के अनुसार देश के उत्तरी कुर्द क्षेत्र में भूकंप से कम से कम सात लोगों की जान गई है और 535 अन्य घायल हुए हैं.

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com