विदेशी सैलानियों को ले जा रही बस को बोलेरो सवार युवकों ने मारी टक्कर
ग्वालियर। विदेशी सैलनियों को लेकर किले पर जा रही बस को बोलेरो सवार युवकों ने टक्कर मार दी। इसके बाद बोलेरो सवार युवको ने बस के क्लीनर को सैलानियों के सामने खींचकर पीटा। चश्मदीदों ने पुलिस को फोन किया लेकिन हमलावर मौके से फरार हो गए।
जानकारी के अनुसार पौलेंड के सैलानियों को लेकर बस आज सुबह किले पर पहुंची। यहां बोलेरो मे सवार युवकों क टोली भी किले पर पहुंच गई। यहा आने के बाद बस बैक हो रही थी इसी दौरान बोलेरे से उनकी टक्कर हो गई। इस पर बोलेरो में सवार युवकों ने बस से क्लीनर को खींचकर उसकी मारपीट करना शुरु कर दी। एकाएक हमले से विदेशी सैलानी घबरा गए। उन्होने मदद के लिए चीखपुकार करना शुरु कर दी। इतने में राहगीरों ने तत्काल पुलिस को कॉल कर दिया। पुलिस को आता देख हमलावर मौके से भाग निकले। इसके बाद मारपीट के शिकार क्लीनर ने पुलिस कार्रवाई से इनकार कर दिया। बताया गया कि पीड़ित ने पुलिस को हमलावरों की गाड़ी का नंबर भी दिया है।
इनका कहना है
पुलिस को इस बारे में शिकायत आई है। थाना प्रभारी को मौके पर रवाना किया गया। गाड़ी नंबर के आधार पर बदमाशों की तलाश की जा रही है।
डॉ. आशीष, एसपी, ग्वालियर
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com