-->

उचित पोषण आहार से स्वास्थ्य रहता है बेहतर : कलेक्टर



श्योपुर : उचित पोषण से स्वास्थ्य बेहतर रहता है। महात्मा गांधी सेवा आश्रम के माध्यम से पोषण बाड़ी कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिससे परिवार को पोषण युक्त भोज्य पदार्थ की उपलब्धता हो रही है। उक्त बात कलेक्टर पीएल सोलंकी ने आदिवासी विकासखंड कराहल के ग्राम ककरधा में आयोजित सामुदायिक बैठक को संबोधित करते हुए कही।

उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से पोषण आहार का वितरण कर गर्भवती एवं धात्री महिलाओं को उचित खान-पान की समझाइश प्रदान की जाती है। इस अवसर पर उन्होंने घर मे ंंपोषणबाड़ी में तुलसी का पौधा लगाए जाने की सलाह देते हुए तुलसी का महत्व बताया। उन्होंने कहा कि प्रसव के बाद माताएं अपना पहला दूध बच्चे को अनिवार्य रूप से पिलाएं, इससे बच्चे को पर्याप्त पोषण प्राप्त होता है। इस अवसर पर उन्होंने बच्चों को 6 माह तक स्तनपान कराने की सलाह देते हुए कहा कि मां का दूध सर्वोत्तम आहार है। इसके अलावा शिशुओं को ऊपर का आहार नहीं दिया जाए। इस अवसर पर कलेक्टर श्री सोलंकी ने पंचायत सचिव को निर्देश दिए कि ग्राम में 4 बोर में से 2 चल रहे हैं तथा 2 बंद है जिनकी मरम्मत कराई जाए। उन्होंने खेल मैदान बनाने तथा बच्चों को खेल सामग्री प्रदान करने के निर्देश भी दिए। इस अवसर पर सरपंच रामदयाल आदिवासी, महात्मा गांधी सेवा आश्रम के प्रतिनिधि नीरज श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे। 

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com