-->

Breaking News

इंदौरी लडके का दुनिया के सबसे शक्तिशाली देश के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने किया सम्मान



इंदौर : मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर के स्टूडेंट्स अब विदेशी सरजमीं पर भी अपनी कामयाबी का परचम लहरा रहे है. अब दुनिया के सबसे ताकतवर देश के राष्ट्रपति ने इंदौर के एक छात्र को सम्मानित किया है. जी हां राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शहर के उदित जैन को शैक्षणिक योग्यता और खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया है.

इंदौर के कपिल जैन और डॉ. कुसुमलता जैन के बेटे उदित ने अमेरिका के लैंकास्टर मेनोनाइट हाई स्कूल से अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद यह उपलब्ध‍ि हासिल की. डॉ. जैन ने बताया कि उदित शुरू से ही पढ़ाई में अच्छे रहे हैं.

वे पहले इंदौर के चोइथराम स्कूल में पढ़ते थे. उन्होंने खुद इंटरनेट पर अमेरिका के स्कूलों के बारे में जानकारी हासिल की. इसके बाद कुछ पसंदीदा स्कूल में दाखिले के लिए ऑनलाइन इंटरव्यू भी दिए. उदित के शैक्षणिक रिकॉर्ड को देखते हुए मेनोनाइट स्कूल ने 75 प्रतिशत स्कॉलरशिप दी, जिससे परिवार पर पढाई का अतिरिक्त खर्चा न बढे.

इसी स्कूल से पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्हें राज्य के शीर्ष 5 फुटबॉलरों में शामिल किया गया. बेहतरीन शैक्षणिक रिकॉर्ड के कारण उन्हें ट्रंप का हस्ताक्षरित प्रमाणपत्र हासिल हुआ है. वे हाल ही में संपन्न इंटर स्कूल टूर्नामेंट में श्रेष्ठ स्ट्राइकर बने थे. डॉ. जैन के अनुसार स्कूल में पढ़ाई में अव्वल रहने और ट्रंप का सम्मान मिलने के कारण उदित को मियामी विश्वविद्यालय में इंजीनियरिंग में प्रवेश मिला है और यहां भी उन्हें 76 प्रतिशत स्कॉलरशिप मिली है.

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com