सबसे स्वच्छ हाॅस्पिटल और सबसे स्वच्छ होटल को मिलेगा अवार्ड
स्वच्छ प्रतिस्पर्धा हेतु शहर के अस्पतालों एवं होटलों के प्रतिनिधियों को दी जानकारी
भोपाल : नगर पालिक निगम, भोपाल द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण 2018 की तैयारियों के क्रम में ”भोपाल की बारी नंबर वन की तैयारी” अभियान संचालित किया जा रहा है। जनसहयोग एवं जनभागीदारी से ही स्वच्छ भोपाल स्वस्थ्य भोपाल का लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है। निगम आयुक्त श्रीमती प्रियंका दास की मौजूदगी में गुरूवार को भोपाल के बड़े अस्पतालों के प्रतिनिधि, वरिष्ठ डाॅक्टर, होटल एसोसिएान के प्रतिनिधियों के साथ आयोजित बैठकों में स्वच्छ भारत मिशन स्वच्छता सर्वेक्षण-2018 के अंतर्गत विभिन्न स्तर पर आयोजित होने वाली प्रतिस्पर्धा के संबंध में जानकारी दी गई। बैठक में लगभग 50 डाॅक्टर और हाॅस्पिटल के प्रतिनिधि तथा 50 होटलों के प्रतिनिधि सम्मिलित हुए। उक्त बैठकों में स्वच्छता सर्वेक्षण-2018 हेतु स्वच्छ प्रतिस्पर्धा के मापदण्ड, आॅनसाइट कम्पोस्टिंग, अपशिष्ट प्रबंधन नियम 2016 के संबंध में जानकारी दी गई।
बैठक में उपस्थित प्रतिनिधियों को जानकारी दी गई कि नगर पालिक निगम, भोपाल द्वारा सभी थोक कचरा उत्पादकों को आॅनसाइट कम्पोस्टिंग करने के लिए सार्थक संस्था द्वारा तकनीकी सहयोग उपलब्ध कराया जा रहा है। जिसके माध्यम से कचरे का आॅन साईट निष्पादन सुनिश्चित होगा साथ ही अपशिष्ट प्रबंधन नियम 2016 का पालन करते हुए मध्यप्रदेश शासन की जैविक खेती को बढ़ावा देने की नीति को भी सहयोग प्रदान किया जाएगा। इस दौरान डाॅक्टर एसोसिएान एवं होटल एसोसिएान के पदाधिकारियों को स्वच्छता सर्वेक्षण-2018 के अंतर्गत स्वच्छता रैकिंग के सभी पैरामीटर समझाए गए एवं भोपाल स्वच्छ मैप एप की जानकारी भी दी गई। बैठक में अपने शहर को स्वच्छ शहरों में नंबर 01 बनाने में एसोसिएशनों की सहभागिता की आवश्यकता बताते हुए इनके सदस्यों को प्रेरित भी किया।
बैठक में निगम आयुक्त श्रीमती प्रियंका दास ने कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण के अंतर्गत नगर पालिक निगम, भोपाल द्वारा सबसे स्वच्छ होटल/सबसे स्वच्छ हाॅस्पिटल को आवर्ड दिया जाएगा। बैठक में सभी ने सत्त सहयोग देकर भोपाल को स्वच्छता में नबंर वन बनाने का प्रण किया एवं अलग-अलग विषयों, मुद्दों पर अपने सुझाव व योगदान नगर पालिक निगम, को उपलब्ध कराने का आवासन दिया।
आयुक्त नगर पालिक निगम, भोपाल श्रीमती प्रियंका दास ने सभी के सुझावों और सहयोग के लिए धन्यवाद दिया एवं कहा कि सभी डाॅक्टरों की सहभागिता से नागरिकों में व्यवहार परिवर्तन स्थाई एवं प्रभावी होगा। स्वच्छ सर्वेक्षण 2018 के लिए सभी संस्थानों प्रतिष्ठानों अस्पतालों को सत्त प्रयासरत रहने के लिए प्रेरित किया।
बैठक में होटल जहानुमा, नूर-उस-सबाह, आर्च मेनोर, सार्थक, राजदूत सहित 50 होटलों के प्रतिनिधि तथा जवाहर लाल नेहरू केंसर हाॅस्पिटल, बंसल हाॅस्पिटल, पीपुल्स हाॅस्पिटल, आयुष्मान हाॅस्पिटल सहित शहर के 50 हाॅस्पिटलों के प्रतिनिधि एवं डाॅक्टर उपस्थित रहे। स्वच्छ प्रतिस्पर्धा हेतु आयोजित उक्त बैठकों में सभी प्रतिनिधियों ने बड़े उत्साह से भाग लिया और स्वच्छता सर्वेक्षण-2018 में हर संभव सहयोग प्रदान करने हेतु आश्वस्त किया।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com