-->

सतना में एसपी ऑफिस का घेराव करने पहुचे कांग्रेसियों ने किया बवाल..पत्थरबाजी-तोड़फोड़, पुलिस ने भांजी लाठियां


सतना : मध्य प्रदेश के सतना जिले में एसपी ऑफिस घेरने जा रहे युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा कर दिया| हालात इतने बेकाबू हो गए कि पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा| पुलिस कोंग्रेसियों को रोकने के लिए बेरिकेट्स लगाए तो कार्यकर्ताओं ने पुलिस पर पत्थरबाजी कर दी| जिसके बाद पुलिस ने भी जमकर लाठिया भांजी, जिसमे कई कार्यकर्ता घायल भी हुए हैं| मौके पर स्तिथि को संभालने के लिए  क्राइम मीटिंग छोड़ एएसपी गुरकरन सिंह, सीएसपी वीडी पांडेय, आरआई राहुल देवलिया, सिटी कोतवाल राघवेन्द्र द्विवेदी एसपी आफिस के मोर्चा संभालने के लिए पहुंचे|
दरअसल, सोनौरा जमीन फर्जीवाड़े में मुख्य आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर युवा कांग्रेस ने एसपी ऑफिस का घेराव किया| इस दौरान कार्यकर्ताओं की पुलिस से झड़प हो गई| पुलिस पर जब पत्थरबाजी हुई तो पुलिस ने भी जमकर लाठियां भांजना शुरू कर दिया| भीड़ को खदेड़ने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े और हवाई फायरिंग भी की| स्तिथि बेहद तनावपूर्ण होने की सूचना मिलते ही क्राइम मीटिंग छोड़ एएसपी गुरकरन सिंह सहित वरिस्ट पुलिस अधिकारी भी पहुंचे| वहीं प्रदर्शनकारियों ने एक कॅश वन में भी तोड़फोड़ की है| कैशवैन के चालक ने तोडफोड की शिकायत दर्ज कराई है| तोडफोड में  एसआईएस की कैश वैन का कांच टूटा है| पुलिस ने प्रदर्शनकारियों की कई गाड़ियां जब्त कर ली है| पुलिस द्वारा कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज और खदेड़ने के खिलाफ राजाराम त्रिपाठी,  कांग्रेस नेता उर्मिला त्रिपाठी समेत कई कांग्रेसी नेता एसपी ऑफ़िस के बाहर एफआईआर दर्ज कराने की मांग को लेकर धरने पर बैठे गए हैं| सोनौरा जमीन फर्जीवाड़े मामले को लेकर युवक कांगेस ने दो दिन पहले ही बड़ा आंदोलन करने की चेतावनी दी थी।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com