-->

कलेकटर ने अनुविभाग स्तरीय अधिकारियो की ली बैठक


अबधबिहारी सिंह
सतना, ब्यूरो : कलेक्टर मुकेश कुमार शुक्ला ने बुधवार को जिले के अमरपाटन और रामनगर तहसील के भ्रमण के दौरान यहां अनुविभाग और विकासखण्ड स्तरीय विभिन्न विभागो के अधिकारियो की बैठक लेकर शासकीय योजनाओ और कार्यक्रमो के प्रगति की समीक्षा की। इस मौके पर एस.डी.एम. रामनगर के.के.पाठक, अमरपाटन एल.एल.अहिरवार, तहसीलदार बिसन सिंह, जीतेन्द्र वर्मा, सी.ई.ओ. जनपद पंचायत, कार्यपालन यंत्री विद्युत मण्डल, एस.डी.ओ. लोक निर्माण, जल संसाधन, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, कृषि, सी.डी.पी.ओ. महिला बाल विकास तथा संबंधित सर्किेल के नायब तहसीलदार भी उपस्थित थे।
    कलेक्टर मुकेश शुक्ला ने अमरपाटन और रामनगर मे अधिकारियो की समीक्षा बैठक लेकर विद्युत कम्पनी के जले और बदलने योग्य टांसफार्मर की संख्या बिजली बिलो के सुधार की स्थिति नल-जल योजनाओ और हैण्डपम्पो के संधारण और सुधार कार्य कृषि विभाग मे भावांतर योजना के पंजीयन रबी फसलो का प्रस्तावित रकबा आंगनवाडी केन्द्रो की स्थिति नाश्ता भोजन एवं बच्चो के पोषण आहार खाद्य विभाग के अंतर्गत ग्रामीण और शहरी क्षेत्रो मे सार्वजनिक उचित मूल्य दुकान का संचालन तथा ग्रामीण विकास में प्रधानमंत्री आवास स्वच्छ भारत मिशन और सामाजिक सुरक्षा पेशन योजनाओ के संबंध मे जानकारी लेकर समीक्षा की। अमरपाटन जनपद पंचायत की सी.ई.ओ. ममता शर्मा ने बताया कि विकासखण्ड मे 43 नल-जल योजनाए और लगभग 3400 हैण्डपम्प संचालित है। इसी तरह प्रधानमंत्री आवास योजना मे 2400 हितग्राहियो का लक्ष्य इस वर्ष मिला है। नगर पालिका अधिकारी ने बताया कि अमरपाटन नगर पंचायत में 263 प्रधानमंत्री आवास बनाये जा रहे है। अधोसंरचना मद से बस स्टैण्ड और 19 करोड 60 लाख रूपये की जलापूर्ति योजना भी स्वीकृत है। कलेक्टर ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रो सहित नगरीय क्षेत्रो मे आगामी ग्रीष्मकाल मे पेयजल की सतत् आपूर्ति के लिये अभी से प्रस्ताव तैयार कर प्रस्तुत करे। उन्होंने कहा कि ग्रामीण और शहरी क्षेत्रो मे राशन दुकाने समय पर खुले तथा खाद्य विभाग के अधिकारी इन दुकानो का सतत् निरीक्षण करते रहे। महिला बाल विकास के आंगनवाडी की स्थिति की समीक्षा करते हुये कलेक्टर ने कहा कि किराये के मकानो मे लगने वाले आंगनवाडी केन्द्रो मे शौचालय की ब्यवस्था अवश्य सुनिश्चित की जाये। उन्होंने केन्द्र मे बच्चो को दिये जाने वाले सुबह के नाश्ते और थर्ड मील तथा टीकाकरण और अति कुपोषित बच्चो के संबंध मे जानकारी ली। 

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com