-->

Breaking News

आसियान सम्मेलन में राम की लीला के मंचन ने रामायण का अंतर्राष्ट्रीयकरण किया: सुश्री राजो मालवीय


प्रवीण तिवारी
भोपाल। भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता सुश्री राजो मालवीय ने कहा कि फिलीपींस की राजधानी मनीला में आसियान सम्मेलन के उद्घाटन समारोह के अवसर पर रामायण नृत्य वाटिका का जिस जोश खरोश के साथ फिलीपींस के कलाकारों ने मंचन किया, इससे विश्व के तमाम देशों के राजनायिक और राष्ट्र प्रमुख मंत्रमुग्ध रह गए।

उन्होंने कहा कि इससे भारत के आदिपुरूष, महामानव श्रीराम की कथा के साथ वैश्विक सांस्कृतिक जुड़ाव परिलक्षित हुआ है। रामायण के प्रमुख अंशों को रामहरी संगीतमयी प्रस्तुति के रूप में खूब सराहा गया। इससे विश्व के देशों के साथ भारत के सांस्कृतिक संबंध और साझा विरासत का सबूत मिलता है। यह हर देशवासी के लिए गर्व का विषय है।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com