-->

Breaking News

पिछड़ा वर्ग के मध्यमवर्गीय परिवारों की भी राज्य सरकार ने चिंता की: भगतसिंह कुशवाह


प्रवीण तिवारी
भोपाल। भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष श्री भगतसिंह कुशवाह ने कहा कि पिछड़ा वर्ग के मध्यमवर्गीय परिवारों की गणना क्रीमीलेयर में आने से उन्हें और उनके बच्चों को राज्य सरकार की उदार सुविधाओं से वंचित रह जाना पड़ता था। तब पिछड़ा वर्ग की सालाना आय 6 लाख रूपए सालाना तक ही सुविधाओं का लाभ दिया जाता था। प्रदेश में लगभग 52 प्रतिशत पिछड़ा वर्ग है और इसमें बड़ी संख्या में मध्यमवर्गीय परिवार है।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान के नेतृत्व में राज्य सरकार ने पिछड़ा वर्ग की सामाजिक, शैक्षणिक और आर्थिक समस्याओं पर ध्यान देकर पूरी संवेदनशीलता का परिचय दिया है और अब पिछड़ा वर्ग को सुविधाओं के लाभ के लिए वार्षिक आय सीमा 6 लाख से बढ़ाकर 8 लाख रूपए कर दी है। इससे लाखों पिछड़े वर्ग के परिवार लाभ लेने की पात्रता में आ जायेंगे।

कुशवाह ने राज्य सरकार की इस पहल की मुक्त कंठ से सराहना की है और कहा है कि इस अभिनंदनीय पहल के लिए मोर्चा ने श्री शिवराजसिंह चौहान और पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री श्रीमती ललिता यादव का अभिनंदन करने का निश्चय किया है।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com