-->

Breaking News

बड़े बकायादारों की सम्पत्ति होगी कुर्क कालोनियों में लगेंगे राजस्व वसूली शिविर

अपर आयुक्त श्री प्रदीप जैन ने राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक में दिए निर्देश

भोपाल : राजस्व विभाग के कामकाज की वार्डवार समीक्षा बैठक में अपर आयुक्त श्री प्रदीप जैन ने सभी जोनल अधिकारियों और वार्ड प्रभारियों को निर्देशित किया है कि राजस्व वसूली के कार्य में और अधिक सुधार लाए। उन्होंने कम वसूली वाले जोन के अधिकारियों को 15 दिवस में अपने कार्य में तेजी लाकर निर्धारित लक्ष्य तक की राजस्व वसूली सुनिश्चित करने और बड़े बकायादारों से बकाया करों की राशि जमा कराने हेतु प्रभावी कार्यवाही करने अथवा उनकी सम्पत्ति कुर्क करने के निर्देश दिए। समीक्षा के दौरान उपायुक्त राजस्व श्री विनोद कुमार शुक्ल, सम्पत्तिकर अधिकारी श्रीमती अर्चना शर्मा सहित सभी जोनल अधिकारी, वार्ड प्रभारी और सहायक यंत्री जलकार्य मौजूद थे।
अपर आयुक्त श्री प्रदीप जैन ने गुरूवार को राजस्व विभाग की जोन एवं वार्डवार  समीक्षा की। उन्होंने समीक्षा के दौरान जोन क्र. 01, 03, 05, 06, 08, 10, 16, 17 एवं 19 में सम्पत्तिकर की कम वसूली पाए जाने पर अप्रसन्नता व्यक्त की। अपर आयुक्त श्री जैन ने वार्ड क्र. 23 में राजस्व  की कम वसूली पाए जाने पर वार्ड प्रभारी को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने सम्पत्तिकर की प्रभावी ढंग से वसूली सुनिश्चित करने हेतु कालोनियों में राजस्व वसूली शिविर लगाने व इसका व्यापकप्रचार-प्रसार कर शिविर आयोजित करने के निर्देश दिए। समीक्षा बैठक में जोन क्र. 01, 03, 05, 08, 10, 11, 16 एवं 17 में जलदर की वसूली कम पाए जाने पर संबंधित जोन के सहायक यंत्री जलकार्य को जलदर की वसूली तेज करने के निर्देश दिए। अपर आयुक्त श्री जैन ने जोन क्र. 05 में जलदर की कम वसूली पाए जाने और बैठक में जोन के सहायक यंत्री जलकार्य द्वारा गलत जानकारी देने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित सहायक यंत्री के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए। समीक्षा के दौरान अपर आयुक्त श्री जैन ने सभी जोनल अधिकारियों और वार्ड प्रभारियों को स्पष्ट रूप से निर्देश दिए है कि बकाया करों की वसूली हेतु प्रभावी कार्यवाही कर अपनी कार्यपद्धति में सुधार लाकर आगामी 30 नवम्बर 2017 तक निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप राजस्व वसूली सुनिश्चित करें।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com