Social Media पर LIVE हुए सिंधिया, लोगों के सवालों पर खुलकर दिए जवाब
भोपाल। साल 2018 मे होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस अब पूरी तरह से मैदान में उतर गई है। सोशल मीडिया के माध्यम से कांग्रेस के सीनियर लीडर अब जनता के बीच में जाने का मौका नहीं छोड रहे है। विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की ओर से मुख्यमंत्री पद के दावेदार ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बुधवार शाम सोशल मीडिया के जरिए लोगों से बातचीत की। सिंधिया ने आम लोगों के कई सवालों के जबाब दिए
एक तरफ जहां शिवराज सिंह चौहान के मुख्यमंत्री के तौर पर 12 साल पूरे होने का जश्न मनाया जा रहा है तो वहीं कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सोशल मीडिया के जरिए लोगों से सीधा संवाद किया और सरकार की योजनाओं पर निशाना साधा।
सिंधिया से पूछे गए अधिकांश सवाल भावांतर योजना से जुडे थे,जिसके जबाब में सिंधिया ने सरकार पर निशाना साधने में कोई कसर नहीं छोडी। उन्होंने कहा कि भावान्तर योजना का लाभ किसानों को नहीं मिल रहा है। समर्थन मूल्य घटता जा रहा है, वहीं किसान अपने उत्पादन को सड़क पर फेंकने के लिए मजबूर है। उन्होंने कहा कि सरकार की भावान्तर योजना किसानों को फायदा पहुंचाने के लिए शुरू की गई थी,लेकिन अब इसका फायदा किसानों को नहीं बल्कि व्यापारियों और मंडियों में भ्रष्टाचार करने वालों को मिल रहा है। उनका कहना था कि जब 60 रुपए किलो बिकने वाली प्याज में 55 रुपए किसान को मिलें, तभी वह भावान्तर योजना को सही मानेंगे।
उन्होंने कहा कि प्रदेश के युवाओं को किसी भी प्रतिस्पर्धा में भाग लेने के लिए तैयार होना चाहिए। इसके लिए युवाओं को बेहतर रोजगार के अवसर प्रदान करने की जरूरत है, लेकिन इससे भी ज्यादा जरूरी है प्रदेश में निवेश लाना, जिससे कि विभिन्न उद्योंगो मे प्रदेश के युवाओं को जगह मिल पाए। सरकार पर आरोप लगाते हुए सिंधिया ने कहा कि सरकार ने इतनी बार इन्वेस्टर मीट की, लेकिन फिर भी अपेक्षित निवेश लाने में सफल नहीं रहे।
प्रदेश में संविदा कर्मचारियों के गर्मा रहे मामले पर पर पूछे गए सवाल के जबाब में उन्होंने कहा कि संविदा कर्मचारियों के लिए सेक्टर बाय सेक्टर देखना होगा। अति महत्वपूर्ण क्षेत्र जैसे स्वास्थ्य और शिक्षा में लोगों को प्रोत्साहन देना और उनकी जवाबदेही तय करना सरकार की प्राथमिकता होनी चाहिए। उनका कहना था कि जब तक मानव संसाधन को सम्मान नहीं मिलेगा तब तक प्रदेश तरक्की नहीं कर पाएगा। सिंधिया ने कहा कि बीजेपी की सरकार गूंगी और बहरी हो चुकी है। किसान आत्महत्या कर रहा है युवा बेरोजगार है। सरकार अपने आप में मस्त है। सरकार को उसके मस्तपन से जगाना होगा, उसकी आंखों पर बंधी पट्टी उतारनी होगी।
वहीं प्रदेश में बढ़ रही रेप की घटनाओं पर चिंता जाहिर करते हुए ज्योतिरादित्य ने कहा कि इस तरह की बढ़ती घटनाएं प्रदेश के लिए शर्म का विषय है। बलात्कार की घटनाओं में नंबर वन होने की बात पर भी उन्होंने चिंता जाहिर की। उन्होंने भोपाल में हुई घटना पर नाराजगी जाहिर की।सिंधिया ने अपने पिता को ही अपना आदर्श बताते हुए कहा कि वह उनके पिता माधवराव सिंधिया एक बेहतर इंसान होने के साथ साथ कुशल राजनीतिज्ञ भी थे। उन्होंने अपने पिता से ही सीखा है कि राजनीति करने का सही तरीका क्या है और एक अच्छे इंसान के तौर पर कैसे जिया जाता है। उन्होंने कहा कि उन्हें सपनों के सौदागर की जरूरत नहीं है, सपने को हकीकत बनाने वाले की जरूरत है।
कोलारस और मुंगावली में होने वाले विधानसभा उपचुनाव को लेकर सिंधिया ने कहा कि जितना हो सकेगा उतना योगदान दूंगा। उन्होंने कहा कि जनता से जुडने वाले और विकास को गति देने वाले को जनता प्रसंद करेगी।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com