-->

Breaking News

देवास : पुलिस कंट्रोल रुम के सामने स्थित मोबाइल दुकान से की लाखों की चोरी



देवास। पुलिस कंट्रोल रुम के सामने स्थित ईजी मोबाइल शॉप को चोरों ने निशाना बनाते हुए वहां से लाखों रुपए के मोबाइल व नकदी सहित मोबाइल सामग्री पर हाथ साफ किया। अज्ञात चोरों ने दुकान के उपर छत तोडक़र चद्दर झुकाकर दुकान में प्रवेश करके चोरी की वारदात को अंजाम दिया।

जानकारी के अनुसार चोर दुकान के अंदर से मोबाईल सहित करीब 45 हजार रूपए नकद चुराकर ले गए। दुकान संचालक विनोद सेठिया ने बताया कि चोर दुकान की चद्दर को खोलकर अंदर घुसे। जिसके बाद दुकान के बीच में लगे लकड़ी के डिवाईडर को तोड़ा और लाखों के मोबाइलों के साथ नकद रुपए भी ले गए। बताया जा रहा है कि चोर करीब 7 लाख रूपए का सामान चोरी कर ले गए। जिसमें चोर 70 से 80 चीप, 86 मोबाइल और रिपेयरिंग पर आए मोबाइल भी साथ ले गए।

दुकान संचालक का कहना है कि जब पुलिस कंट्रोल रूम के सामने ही मोबाइल की दुकान सुरक्षित नहीं है तो बाकी जगह का क्या हाल होगा। यह बड़ा सवाल है। हैरानी की बात यह है कि चोर दुकान के अंदर से सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर भी अपने साथ ले गए। जिससे यह साफ प्रतीत होता है कि चोर शातिर होने के साथ ही इस बात की जानकारी भी रखने वाले थे कि उनकी काली करतूत सीसीटीवी कैमरे मेें कैद हो सकती है फिलहाल कोतवाली पुलिस ने मामले को संज्ञान में ले लिया है।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com