-->

Breaking News

मुंबई में सिलेंडर ब्लास्ट के चलते लगी आग, 10 लोगों की मौत



मुंबई: मुंबई के अंधेरी पूर्व इलाके में एक दुकान में भीषण आग लगने से लगभग 10 लोगों की मौत हो गई जबकि आधा दर्जन लोग फंस गए. हादसा साकीनाका के खैरानी रोड पर भानु फरसाण (नमकीन) की दुकान में हुआ. दरअसल सिलिंडर ब्लास्ट के चलते दुकान का एक हिस्सा भी गिर गया. हादसे में गाले में काम कर रहे 10 से 11 लोग दब गए थे. जब हादसा हुआ तब 15 के करीब मजदूर काम कर रहे थे.

बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के आपदा प्रबंधन के अनुसार, आग सुबह लगभग 4.15 बजे साकीनाका के लक्ष्मी नारायण मंदिर के पास खैरानी रोड पर स्थित भानू फारसन दुकान में लगी.

यह आग 200 फुट की इमारत में लगी, जो ढह गई. दुकान मालिक ने बताया कि आग वहां रखी खाद्य सामग्री, कपड़ो, फर्नीचर में तेजी से फैली और दुकान में काम कर रहे कई कर्मियों को अपनी चपेट में ले लिया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है. पांच से छह कर्मचारी आग से बचने में कामयाब रहे.

घटनास्थल पर दमकल की तीन गाड़ियां, चार जंबो पानी के टैंकर और एंबुलेंस मौके पर पहुंचे और कुछ मिनट की भीतर आग पर काबू पा लिया गया. हालांकि, आग से कई लोगों की मौत हो गई और संपत्ति को भारी नुकसान हुआ.

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com