-->

Breaking News

आदि गुरु शंकराचार्य जी की प्रतिमा स्थापना व एकात्म यात्रा को लेकर बैठक



नीरज केशरवानी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ संवाददाता (9713583925)                                           

वेंकटनगर : भारतीय जनता पार्टी मंडल वेंकटनगर में अद्वैत वेदान्त सिद्धांत के प्रतिपादक आदिगुरु शंकराचार्य के दर्शन के प्रसार और धातु संग्रहण को लेकर माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान द्वारा किये जा रहे पावन प्रयास को सफल बना को लेकर वेंकटनगर मण्डल  आज दिनांक एक बैठक आयोजित की गई,जिसमें वेंकटनगर मण्डल के अन्तर्गत ग्रामों के कार्यकर्ता व विभिन्न ग्रामों के स्थानीय समिति के अध्यक्ष इस में कार्यक्रम उपस्थित हुये। वही इस कार्यक्रम की अध्यक्षता भगवानदीन त्रिपाठी व विशिष्ठ अतिथि कुसम राठौर जिला महामंत्री के मार्गदर्षन सम्पन्न हुई, साथ ही कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष वेंकटनगर लक्ष्मीनारायण गुप्ता व जिला महामंत्री भरत सिंह व श्यामनारायण शुक्ला ने आगामी कार्यक्रम की रूप रेखा को लेकर पर अपने-अपने विचार रखे।                                      
                             
जहाॅ एक ओर प्रदेश के मुखिया ने इस कार्यक्रम का जन-जन तक ले जाने  व सामाजिक चिंतकों, विचारकों, मनीषियों, साहित्यकारों व जन जागरण से जुडे लोगो से अपील करते हुये इस कार्यक्रम को सफल बनाने की बात कही है। वही मध्यप्रदेश शासन द्वारा  में 19 दिसंबर से 22 जनवरी तक एकात्म यात्रा का आयोजन किया जा रहा है,एकात्म यात्रा ओंकारेश्वर, उज्जैन, पचमठा, अमरकंटक से एक साथ प्रारम्भ होगी।  आदि गुरु शंकराचार्य जी महाराज सांस्कृतिक रूप से एकता के सूत्र में बाँधने वाले ऐसे महापुरुष हैं कि जिनके कारण ही पूरा देश एकता के सूत्र में बंधा हुआ है। भगवान राम ने उत्तर को दक्षिण से जोड़ा, भगवान कृष्ण ने पूरब को पश्चिम से जोड़ा लेकिन आदि गुरु शंकराचार्य जी महाराज ने पूरब, पश्चिम, उत्तर, दक्षिण चारों दिशाओं से देश को जोड़ने का एक ऐसा पवित्र काम किया है कि ये देश, ये संस्कृति उनकी सदैव ऋणी रहेगी।

शंकराचार्य जी महाराज ने कहा जीव ही ब्रह्म है और सब समान हैं। कोई छोटा नहीं, कोई बड़ा नहीं, कोई ऊंच नहीं, कोई नीच नहीं। आज इस विचार की सामाजिक समरसता के लिए सबसे ज्यादा आवश्यकता है।
वही प्रदेश में चार दिशो को जोड़ते हुये एकात्म यात्राएँ प्रारम्भ की जा रही हैं।  जब प्रदेश के हर कस्बे व हर गाँव में जब एकात्म यात्रा पहुँचेगी तो एक मिट्टी से भरा हुआ एक धातु का कलश ग्रामवासी द्वारा भेंट किया जायेगा। वही इस यात्रा से एकत्रित कलशों में विभिन्न ग्रामों से एकत्रित की गई मिट्टी आदि गुरु शंकराचार्य जी की प्रतिमा के फाउंडेशन में डाली जायेगी और कलश को गलाकर अष्टधातु की प्रतिमा का निर्माण किया जायेगा।

प्रदेश में आदि शंकराचार्य के दर्शन से समाज को परिचित कराने और उनकी अष्टधातु की विशाल प्रतिमा के निर्माण के लिए घर-घर से धातु संग्रहण के लिए 19 दिसंबर से एकात्म यात्रा प्रारम्भ होगी। सांस्कृतिक, धार्मिक, आध्यात्मिक एकता में आदि गुरू के अप्रतिम योगदान के संबंध में जनजागरण, अद्ववैत वेदांत दर्शन में प्रतिपादित जीव, जगत, जगदीश के एकात्म बोध के प्रति जन-जागरण करना यात्रा का प्रयोजन है। एकात्म यात्रा के दौरान आदि शंकराचार्य के जीवन वृत्तांत पर प्रकाश डालते हुए उनके दर्शन से समाज को अवगत कराया जायेगा। यात्रा के अंतिम दिन 22 जनवरी, 2018 को ओंकारेश्वर में आदि शंकराचार्य जी की 108 फीट ऊँची अष्ट धातु की विशाल प्रतिमा का शिलान्यास किया जायेगा। वही इस कार्यक्रम में नगर के प्रमुख युवा कार्यक्रर्ता आनन्द केशरवानी,नवीन केशरवानी मनोज पाण्डेय जितेन्द्र सोनी व वेंकटनगर मण्डल के आईटी संयोजक नीरज केशरवानी और अन्य ग्रामों के सदस्यों ने भाग लिया।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com