गुजरात, हिमाचल के रुझानों से गदगद PM ने दिखाया विक्ट्री साइन
नई दिल्ली : गुजरात और हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनावों में बीजेपी को बड़ी जीत मिलती देख पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है. अभी तक के रुझानों के मुताबिक, गुजरात में जहां बीजेपी लगातार छठी बार सरकार बनाने जा रही है, वहीं हिमाचल में भी सत्ताधारी कांग्रेस को पछाड़ बीजेपी की सरकार बनती दिख रही है. इस शानदार प्रदर्शन से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी गदगद नज़र आए.
पीएम मोदी सोमवार सुबह जब संसद भवन परिसर पहुंचे, तो उन्होंने वहां इकट्ठा मीडियाकर्मियों का पहले अभिवादन किया और फिर विक्ट्री साइन दिखाया.
दरअसल गुजरात की 182 सीटों में से बीजेपी फिलहाल 102 सीटों पर आगे चल रही है, वहीं कांग्रेस गठबंधन 76 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. वहीं हिमाचल की अगर बात करें तो यहां की 68 सदस्यीय विधानसभा में बीजेपी 42 सीटों के साथ सरकार बनाती दिख रही है, जबकि रुझानों में सत्ताधारी कांग्रेस 21 सीटों पर सिमटी दिखी. हालांकि दोनों राज्यों में वोटों की गिनती जारी है और अंतिम नतीजे दोपहर बाद तक ही साफ हो पाएंगे.
गुजरात में इस बार दो चरणों में चुनाव हुए थे. गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 9 दिसंबर को 89 सीटों पर वोट डाले गए, वहीं 14 दिसंबर को दूसरे चरण में 93 सीटों पर वोटिंग हुई. इन दोनों चरणों में औसतन 68.41 फीसदी मतदान हुआ था.
इससे पहले 2012 में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 115 सीटें जीत कर सरकार बनाई थी, वहीं कांग्रेस को महज 61 सीटें हासिल हुई थी. इस चुनाव में बीजेपी को जहां 68.41 फीसदी तो कांग्रेस के खाते में 38.9 फीसदी वोट गए थे. वहीं 2014 में हुए लोकसभा चुनाव की बात करें तो यहां बीजेपी को 60.1 फीसदी वोट मिले, वहीं कांग्रेस को 33.5% वोट हासिल हुए. इस लिहाज़ से अगर देखें तो बीजेपी को 162 सीटें और कांग्रेस को महज़ 17 सीटों पर बढ़त हासिल थी.
पीएम मोदी सोमवार सुबह जब संसद भवन परिसर पहुंचे, तो उन्होंने वहां इकट्ठा मीडियाकर्मियों का पहले अभिवादन किया और फिर विक्ट्री साइन दिखाया.
#WATCH: Prime Minister Narendra Modi flashes victory sign as he arrives at the Parliament. #ElectionResults pic.twitter.com/Q4PRNjMpoK— ANI (@ANI) December 18, 2017
दरअसल गुजरात की 182 सीटों में से बीजेपी फिलहाल 102 सीटों पर आगे चल रही है, वहीं कांग्रेस गठबंधन 76 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. वहीं हिमाचल की अगर बात करें तो यहां की 68 सदस्यीय विधानसभा में बीजेपी 42 सीटों के साथ सरकार बनाती दिख रही है, जबकि रुझानों में सत्ताधारी कांग्रेस 21 सीटों पर सिमटी दिखी. हालांकि दोनों राज्यों में वोटों की गिनती जारी है और अंतिम नतीजे दोपहर बाद तक ही साफ हो पाएंगे.
गुजरात में इस बार दो चरणों में चुनाव हुए थे. गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 9 दिसंबर को 89 सीटों पर वोट डाले गए, वहीं 14 दिसंबर को दूसरे चरण में 93 सीटों पर वोटिंग हुई. इन दोनों चरणों में औसतन 68.41 फीसदी मतदान हुआ था.
इससे पहले 2012 में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 115 सीटें जीत कर सरकार बनाई थी, वहीं कांग्रेस को महज 61 सीटें हासिल हुई थी. इस चुनाव में बीजेपी को जहां 68.41 फीसदी तो कांग्रेस के खाते में 38.9 फीसदी वोट गए थे. वहीं 2014 में हुए लोकसभा चुनाव की बात करें तो यहां बीजेपी को 60.1 फीसदी वोट मिले, वहीं कांग्रेस को 33.5% वोट हासिल हुए. इस लिहाज़ से अगर देखें तो बीजेपी को 162 सीटें और कांग्रेस को महज़ 17 सीटों पर बढ़त हासिल थी.
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com