-->

शिवराज सरकार के 12 साल में प्रदेश भ्रष्टाचार एवं बलात्कार में पहुंचा अव्वल - मयंक त्रिपाठी

शिवराज सरकार के 12 साल में प्रदेश भ्रष्टाचार एवं बलात्कार में

पहुंचा अव्वल - मयंक त्रिपाठी

अनूपपुर/ प्रदीप मिश्रा - 8770089979

युवक कांग्रेस लोक सभा महासचिव मयंक त्रिपाठी ने शिवराज सरकार के 12 वर्श को भ्रश्टाचार एंव बलात्कार से जुडा बताया है मयंक ने कहा कि जहां एक तरफ शिवराज सरकार अपने 12 साल में सरकार की झूठी वाहवाही के लिए जष्न बना रही है दूसरी तरफ प्रदेश इन 12 सालों में लगातार भ्रश्टाचार बलात्कार एवं बेरोजगारी में न. 01 स्थान में पहुंच गया है महिला उत्पीडन की बात कही जाये तो आये दिन प्रदेष में सैकडों उत्पीडन का मामला दिखाई देता है हाल ही में राजधानी सहित अन्य जगहों में बलात्कार कर मासूमों की हत्या कर दी जाती है और शिवराज सरकार घटनाओं को रोकनें की वजाय 12 साल का सरकारी जष्न बना रहे हैं युवाओं को रोजगार नही मिल पा रहा है प्रदेष का युवा लाखों खर्च करने के बाद भी उन्हें प्राइवेट दुकान में 2 हजार 3 हजार की नौकरी करनी पड रही है। युवा प्रदेश को छोडकर दूसरे प्रदेष में दर दर की ठोकडे खा रहा है शिवराज सरकार ग्लोबल इंटेष्टर मीट कराकर बडे बडे उद्योगपतियों को बुलाकर साल मेें करोडों रूपये का खर्च जनता के पैसों का करती है सैकडों एकड जमीन भी कौडियों के दाम बेंच रही है लेकिन उद्योग नही लगा पा रही है शिवराज  सरकार का ग्लोबल इंटेष्टर मीट में जमीनों का करोडों रूपये का घोटाला हो रहा है युवा युवा दर दर भटकने को मजबूर है हो रहा है शिवराज सरकार जष्न बना रही है आज गरीब आदिवासी मजबूर है किसान भाईयों को उनकी फसल का दाम नही मिल पा रहा है पहले किसान मौसम की मार से परेषान है दूसरी तरफ किसानों को उनकी फसल का उचित मूल्य न देकर उन्हें आत्महत्या करने पर मजबूर कर रही है आज किसानों ने अपने उचित दामों को लेकर अपने हक की लडाई डंड के उपर आवाज उठाने का काम करती है तो शिवराज सरकार उनकों उचित दाम देने की बजाय उन्हें गोलियों से मारने का काम कर रही है हद तो तब हो गई की मोर गये किसानों के प्रति सहानभूति ना देकर उनके परिवार वालों के झूठा मुकदमा लादने का काम किया है हाल ही में किसानों को शिवराज सरकार सम्मान देने के लिए बुलाकर उन्हें पुलिस द्वारा लाठियों से मरवाने का काम कर रही है शिवराज  की भांवातर योजना सबसे बडा घोटले की योजना है एक तरफ किसानों को गोलियों से मार रही है दूसरी तरफ भांवातर योजना चलाकर किसानों को राहत बताकर घोटाला कर रही है जिसका लाभ किसानों को न पहुंचकर सरकार में बैठे कर्मचारी अधिकारी के द्वारा मंत्रियों एवं मुख्यमंत्री तक पहुचा रहा है किसानों को उचित दाम न देकर सरकारी आंकडे में दिखाकर करोडों रूपये का लूट मचा रही है एक तरफ शिवराज जष्न में डूबे है दूसरी तरफ कर्ज में डूबा किसान आत्महत्या कर रहे है लगातार बलात्कार की संख्याएॅ बढ रही है बेरोजगारी बढ रही है।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com