-->

एसके सिंह आईटीआई में अव्यवस्था से नाराज छात्रों ने किया प्रदर्शन


राहुल तिवारी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ संवाददाता
रीवा/जवा : रीवा जिले के जवा में एसके सिंह आईटीआई कॉलेज के दर्जनों छात्रों ने जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। आपको बता दे की जवा में स्थित एस के सिंह आईटीआई कॉलेज में डायरेक्टर की मनमानी के चलते पढ़ने वाले छात्रों का भविष्य खतरे में है जैसा की छात्रों ने बताया कि कॉलेज में वर्कशॉप का ताला जुलाई से लेकर अब तक नही खोला गया और आईटी लैब में छात्रों को आज तक अध्ययन नही कराया गया तथा शौचालय में घोर गंदगी फैली हुई है जिससे छात्रों को भारी संकट का सामना करना पड़ता है।

प्रवेश के समय बताई गई सारी सुविधाए गलत
आपको बता दे की जब से प्रवेश प्रारम्भ हुआ तो प्रचारकों,शिक्षकों द्वारा जो भी सुविधाओं के बारे में बताया गया था वो सब गलत साबित हुआ,बताये अनुसार सारी व्यवस्था मौजूद नही है जिसके कारण छात्रों का भविष्य खतरे में है।छात्रों ने बताया कि इस कॉलेज में फ़ीस 25000 रूपये बताई गई थी और 30000,35000 रूपये लिया जाता है और परीक्षा शुल्क 800 रूपये है और छात्रों बढ़ा कर लिया जाता है छात्रों ने बताया कि इन सबके जिम्मेदार डायरेक्टर इस के सिंह है।

छात्रों के समर्थन में आगे आये कांग्रेस नेता तरुणेंद्र द्विवेदी
शुक्रवार को आईटीआई के दर्जनों छात्रों का हंगामा देख कांग्रेस नेता तरुणेंद्र द्विवेदी कॉलेज पहुंचे और वहां जानकारी एकत्रित की जिसके बाद उन्होंने मीडिया को बताया कि एसके सिंह आईटीआई कॉलेज में शराब की बोतले भारी मात्रा में मिली तथा कक्षाओं में कचरे का ढेर भारी मात्रा में था उन्होंने बताया कि यहाँ छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।

मांगे पूरी करने हेतु सौंपा ज्ञापन
लगभग 40 छात्रों ने एसके सिंह आईटीआई के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए पग यात्रा निकलते हुए जवा तहसील पहुंचकर तहसीलदार सीएम सोनी को ज्ञापन सौंपा तत्पश्चात जवा थाना पहुँच कर जवा थाना प्रभारी आरएस ठाकुर को ज्ञापन सौपा।

मांगे पूरी न होने पर करेंगे आईटीआई का घेराव
छात्रों ने मीडिया को बताया कि अगर हमारी मांग है कि,वर्कशॉप प्रत्येक दिन खुले और प्रेक्टिकल हो तथा,समस्त विषयो की कक्षाएं नियमित चले,छात्रों को कंप्यूटर सिखाया जाय,शौचालय,पानी की व्यवस्था की जाय तथा शिक्षकों की कमी को पूरा किया जाय जिससे समस्त छात्रों की पढाई ठीक तरह से  हो सके निम्न मांगे अगर सोमवार तक पूरी नही हुई तो आईटीआई कॉलेज तथा तहसील का घेराव कर भव्य आंदोलन किया जायेगा।

प्रदर्शन में मुख्य रूप से छात्र प्रतिनिधि पवन त्रिपाठी,शिवम् कुमार रजक,अंशुमान द्विवेदी,शुभेन्द्र द्विवेदी,गौरव मिश्रा,प्रकाश सिंह,विजय प्रताप सिंह,अमित तिवारी,सोहित सिंह,दिनेश प्रजापति,अभिषेक तिवारी,राजेश वर्मा,विष्णु तिवारी,अमित मिश्रा,संदीप मिश्रा सहित आदि छात्र शामिल रहे।





No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com