एकात्म यात्रा की तैयारी बैठक जिला पंचायत सभागार रीवा में संपन्न
14 दिसंबर को उत्कृष्ट विद्यालय के मैदान मे होगा विशाल कार्यक्रम 19 दिसंबर को मा. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी एकात्म यात्रा के शुभारंभ मे होगे शामिल
रीवा : आदि गुरु शंकराचार्य जी की एकात्म यात्रा की तैयारी बैठक आज जिला पंचायत सभागार रीवा में सायं 4:00 बजे से शुरु हुई बैठक में मुख्य अतिथि गौ संवर्धन बोर्ड के अध्यक्ष पुज्य महामंडलेश्वर स्वामी अखिलेश्वरानंद जी (केबिनेट मंत्री दर्जा )उद्योग मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ला जी, रीवा सांसद श्री जनार्दन मिश्रा जी, उपस्थित रहे सर्वप्रथम बैठक मे संभाग समन्वयक श्री अमिताभ श्रीवास्तव जी ने एकात्म यात्रा पर प्रकाश डालते हुए बताया की इस यात्रा का शुभारंभ 19 दिसंबर को रीवा पचमठा से शुरू होगी उन्होंने विभिन्न बिषयो पर चर्चा की, इसके बाद स्वामी अखिलेश्वरानंद जी महाराज ने बैठक मे आदि गुरु शंकराचार्य जी के जीवन पर विस्तार से चर्चा करते हुऐ बताया कि मध्यप्रदेश शासन द्वारा भारत की सांस्कृतिक, धार्मिक, एवं आध्यात्मिक एकता के महान दार्शनिक संत एवं संस्कृत साहित्यकार अव्दैत वेदांत के प्रणेता सनातन धर्म के ओजस्वी शक्ति प्रदाता आदि गुरु शंकराचार्य जी के अतुलनीय योगदान के संबंध में जन जागरण करने तथा ओंकारेश्वर में शंकराचार्य जी की प्रतिमा की स्थापना के लिए धातु संग्रहण करने हेतु "एकात्म यात्रा" का आयोजन किया जा रहा है एकात्म यात्रा चार स्थानों ओंकारेश्वर जिला खंडवा, उज्जैन, पचमठा (रीवा) एंव अमरकंटक जिला अनूपपुर से एक साथ दिनांक 19 दिसंबर 17 को प्रारंभ होकर 21 जनवरी 2018 तक मध्य प्रदेश के 51 जिलो से सांकेतिक धातु संग्रहण एंव जागरण करते हुए ओंकारेश्वर पहुंचेगी दिनांक 22 जनवरी 2018 को प्रतिमा की स्थापना हेतु भूमि पूजन शिलान्यास तथा जल संवाद कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि रीवा मे 19 दिसंबर को स्वयं माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह एकात्म यात्रा के शुभारंभ मे शामिल होगे।* *माननीय मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल जी बहुत सारगर्भित उद्बोधन आदि गुरु शंकराचार्य जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुऐ कहा कि यह हम सब के लिए बहुत गौरव की बात है कि शंकराचार्य जी रीवा मे आकर मठ की स्थापना की जिसे पंचम मठ और बाद पचमठा कहने लगे उन्होंने हर प्रकार से यात्रा मे अपनी भूमिका निभाने का अस्वासन दिया माननीय सांसद श्री जनार्दन मिश्रा जी ने बैठक मे अपने विचार रखते हुऐ बताया की मैने केरल मे जाकर आदि गुरु शंकराचार्य जी की जन्मस्थली देखी है और अपने आप को मै बहुत भाग्यशाली मानता हू जो मुझे ऐसा अवसर मिला उन्होंने हर प्रकार से इस यात्रा मे अपना योगदान देने की बात कही। जिला समन्वयक श्री प्रवीण पाठक जी ने कार्यक्रम का संचालन किया तथा यात्रा की तैयारियों पर प्रकाश डाला बैठक मे मुख्य रुप से जिला पंचायत सीईओ मंयक अग्रवाल जी, जिला उपाध्यक्ष श्री राजेन्द्र त्रिपाठी जी, मा. मंत्री जी के सचिव श्री राजेश पाण्डेय जी, पूर्व बजरंगदल के राष्ट्रीय संयोजक श्री राजेश पाण्डेय जी, रीवा जिले की यात्रा के प्रभारी वीरेन्द्र गुप्ता जी, श्री रमेश गर्ग जी, विद्या भारती के प्रान्तीय सचिव श्री अशोक अवधिया जी, श्री योगेन्द्र शुक्ला जी,जन अभियान परिषद् जिले के समस्त ब्लाक समन्वयक, मेन्टर, संगठन के पदाधिकारीगण, सामाजिक कार्यकर्ता, विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
आज दिनांक 14 दिसंबर को आयोजित होने वाले विशाल कार्यक्रम मे आप सब रीवा उत्कृष्ट विद्यालय के मैदान मे 10:30 बजे सादर आमत्रित है।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com