INDVSSL: रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, तीसरी बार जड़ा दोहरा शतक
नई दिल्ली: श्रीलंका क्रिकेट टीम के कप्तान थिसारा परेरा ने बुधवार को आई.एस. बिंद्रा स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. इससे पहले, श्रीलंका ने धर्मशाला में खेले गए पहले वनडे मैच में भारत को सात विकेट से हराकर तीन वनडे मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त ले ली. भारतीय टीम में चोटिल केदार जाधव के स्थान पर वॉशिंगटन सुंदर को शामिल किया गया है. 18 वर्षीय सुंदर इस मैच से वनडे क्रिकेट में पदार्पण करने जा रहे हैं. कोच रवि शास्त्री ने उन्हें वनडे कैप दी. इस मैच के लिए श्रीलंका की अंतिम एकादश में कोई बदलाव नहीं हुआ है. भारत की अंतिम एकादश में एक बदलाव हुआ है. कुलदीप यादव के स्थान पर सुंदर को शामिल किया गया है.
40 ओवर में भारत का स्कोर 245/1
रोहित शर्मा का शतक पूरा हुआ. यह रोहित के करियर का 16वां वनडे शतक और बतौर कप्तान पहला वनडे शतक है. रोहित ने 115 गेंदें खेलकर अपना शतक पूरा किया. इस शतकीय पारी में उन्होंने 9 चौके और 1 छक्का जड़ा. श्रेयस अय्यर ने 50 रन पूरे किए. पहले वनडे अर्धशतक के लिए श्रेयस अय्यर ने 50 गेंदें खेलीं. शिखर धवन के साथ पहले विकेट पर 115 रन की साझेदारी के बाद रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर की जोड़ी भी जमती नजर आ रही है. 32 ओवर में भारत का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 190 रन है.
रोहित शर्मा का शतक पूरा हुआ. यह रोहित के करियर का 16वां वनडे शतक और बतौर कप्तान पहला वनडे शतक है. रोहित ने 115 गेंदें खेलकर अपना शतक पूरा किया. इस शतकीय पारी में उन्होंने 9 चौके और 1 छक्का जड़ा. श्रेयस अय्यर ने 50 रन पूरे किए. पहले वनडे अर्धशतक के लिए श्रेयस अय्यर ने 50 गेंदें खेलीं. शिखर धवन के साथ पहले विकेट पर 115 रन की साझेदारी के बाद रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर की जोड़ी भी जमती नजर आ रही है. 32 ओवर में भारत का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 190 रन है.
30 ओवर में भारत का स्कोर 170/1
28 ओवर में भारत का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 157 रन है. 25 ओवर में भारत का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 133 रन है. भारत को पहला झटका लगा. शिखर धवन पवेलियन लौट चुके हैं. 21.1 ओवर में सचित पथिराना ने शिखर धवन को थिरिमाने के हाथों कैच लपकवाया. धवन ने 68 रन बनाए. इसके लिए धवन ने 67 गेंदे खेलीं और नौ चौके लगाए.
28 ओवर में भारत का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 157 रन है. 25 ओवर में भारत का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 133 रन है. भारत को पहला झटका लगा. शिखर धवन पवेलियन लौट चुके हैं. 21.1 ओवर में सचित पथिराना ने शिखर धवन को थिरिमाने के हाथों कैच लपकवाया. धवन ने 68 रन बनाए. इसके लिए धवन ने 67 गेंदे खेलीं और नौ चौके लगाए.
20 ओवर में भारत का स्कोर 108/0
17 ओवर में भारत का स्कोर बिना किसी विकेट के नुकसान पर 89 रन है. धर्मशाला में श्रीलंकाई तेज गेंदबाजों के आगे नतमस्तक हुए भारतीय बल्लेबाज मोहाली में बहुत संभल कर खेल रहे हैं. पहले वनडे में उछाल लेती गेंदों के सामने अपनी कमजोरी जाहिर करने के बाद रोहित शर्मा और शिखर धवन ने आज शानदार शुरुआत की है. शिखर धवन अपना अर्धशतक जड़ चुके हैं. शिखर धवन ने 47 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया. यह धवन का 23वां अर्धशतक है.
17 ओवर में भारत का स्कोर बिना किसी विकेट के नुकसान पर 89 रन है. धर्मशाला में श्रीलंकाई तेज गेंदबाजों के आगे नतमस्तक हुए भारतीय बल्लेबाज मोहाली में बहुत संभल कर खेल रहे हैं. पहले वनडे में उछाल लेती गेंदों के सामने अपनी कमजोरी जाहिर करने के बाद रोहित शर्मा और शिखर धवन ने आज शानदार शुरुआत की है. शिखर धवन अपना अर्धशतक जड़ चुके हैं. शिखर धवन ने 47 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया. यह धवन का 23वां अर्धशतक है.
10 ओवर में भारत का स्कोर 34/0
6 ओवर में भारत का स्कोर बिना किसी विकेट के नुकसान पर 26 रन है. पहले वनडे में भारतीय बल्लेबाजों को परेशान करने वाले एंजेलो मैथ्यूज पहला ओवर कर रहे हैं. भारत की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा और शिखर धवन ओपनिंग कर रहे हैं. दोनों टीमों के खिलाड़ी मैदान पर आ चुके हैं. टीम मैनेजमेंट ने अजिंक्य रहाणे को प्लेइंग इलेवन में ना रखने का बोल्ड फैसला किया. जबकि अजिंक्य रहाणे ने पिछले चार वनडे मैचों में 50 से ऊपर का स्कोर किया था.
6 ओवर में भारत का स्कोर बिना किसी विकेट के नुकसान पर 26 रन है. पहले वनडे में भारतीय बल्लेबाजों को परेशान करने वाले एंजेलो मैथ्यूज पहला ओवर कर रहे हैं. भारत की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा और शिखर धवन ओपनिंग कर रहे हैं. दोनों टीमों के खिलाड़ी मैदान पर आ चुके हैं. टीम मैनेजमेंट ने अजिंक्य रहाणे को प्लेइंग इलेवन में ना रखने का बोल्ड फैसला किया. जबकि अजिंक्य रहाणे ने पिछले चार वनडे मैचों में 50 से ऊपर का स्कोर किया था.
धर्मशाला में खेले गए पहले वनडे में बल्लेबाजों के निराशाजनक प्रदर्शन को पीछे छोड़ रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम बुधवार को आई.एस. बिंद्रा स्टेडियम में खेले जाने वाले दूसरे वनडे में श्रीलंकाई आक्रमण के खिलाफ नई शुरुआत करने के इरादे से उतरेगी. पहले वनडे मैच में रविवार को श्रीलंका ने भारत को सात विकेट से मात दी थी. इस मैच में भारतीय बल्लेबाज पूरी तरह से श्रीलंकाई आक्रमण के सामने नतमस्तक हो गए थे. 29 रनों पर ही मेजबान टीम ने सात विकेट खो दिए थे. उसका 50 का आंकड़ा भी छू पाना मुश्किल हो रहा था, लेकिन टीम के सबसे अनुभवी बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी ने 65 रनों की पारी खेल भारत को बेहद शर्मनाक स्थिति में जाने से बचाया था और 100 का आंकड़ा पार कराया था.मोहाली की वातावरण धर्मशाला की तरह बेशक ठंडा न हो, लेकिन इस विकेट पर तेज गेंदबाजों को मदद मिल सकती है. ऐसे में इस मैच में पूरे आत्मविश्वास के साथ उतरने वाले श्रीलंकाई गेंदबाज एक फिर इस विकेट पर भारतीय बल्लेबाजों को परेशान कर सकते हैं.
ऐसे में भारतीय बल्लेबाजों को इस मैच में एहतियात बरतने और पिछले मैच में की गई गलतियों से सीखने की जरूरत है. उसके सभी बल्लेबाजों को एक बार फिर अपना वही दम दिखाना होगा जो उन्होंने न्यूजीलैंड और आस्ट्रेलिया के खिलाफ दिखाया था. विराट कोहली इस सीरीज में नहीं हैं, ऐसे में पिछले मैच में अजिंक्य रहाणे को अंतिम एकादश से बाहर रखने का फैसला टीम प्रबंधन की रणनीति पर सवाल खड़ा करता है.
पिछले मैच में पदार्पण करने वाले श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या जैसे युवा बल्लेबाजों का बल्ला खामोश रहा था तो कप्तान रोहित, शिखर धवन और अनुभवी बल्लेबाज दिनेश कार्तिक भी विफल रहे थे.
गेंदबाजी विभाग में भारत को हालांकि अपना कमाल दिखाने का पिछले मैच में ज्यादा मौका नहीं मिला था, लेकिन जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार और पांड्या ने एक-एक विकेट जरूर लिए थे. वहीं कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल को गेंदबाजी करने का मौका नहीं मिला था.
श्रीलंकाई टीम पिछले मैच में अपने प्रदर्शन से सातवें आसमान पर होगी, लेकिन वह इस बात को भलीभांती जानती है कि मेजबान जख्मी शेर है जो हर स्थिति में वापसी करने का माद्दा रखता है. ऐसे में वह किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरतनी चाहेगी.
पिछले मैच में एंजेलो मैथ्यूज, उपुल थरंगा ने अच्छी बल्लेबाजी की थी. गेंदबाजी में सुरंगा लकमल ने चार विकेट लेकर भारतीय बल्लेबाजी की रीढ़ की हड्डी तोड़ दी थी. अकिला धनंजय और सचिथा पाथिराना की स्पिन जोड़ी ने भी तेज गेंदबाजों का अच्छा साथ दिया था.
टीम:
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, दिनेश कार्तिक, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, वाशिंगटन सुंदर और युजवेंद्र चहल।
श्रीलंका : थिसारा परेरा (कप्तान), उपुल थंरगा, दानुष्का गुणातिल्के, लाहिरू थिरिमाने, एंजेलो मैथ्यूज, असेला गुणारत्ने, निरोशन डिकवेला, (विकेटकीपर) सचिथा पाथिराना, सुंरगा लकमल, अकीला धनंजय और नुवान प्रदीप।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com