मैहर में 17 करोड की लागत से विकसित होगा 34 हेक्टेयर का औद्योगिक क्षेत्र
उद्योग मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने किया भूमिपूजन
अबधबिहारी सिंह एमपी ऑनलाइन सतना ब्यूरो
सतना : प्रदेश के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने रविवार को सतना जिले के मैहर विकासखण्ड के ग्राम हरनामपुर में 17 करोड रूपये की लागत से विकसित होने वाले 34 हेक्टेयर क्षेत्र के नवीन औद्योगिक क्षेत्र का भूमिपूजन एवं शिलान्यास किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सांसद गणेश सिंह ने की। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष सुधा सिंह, रमेश पाण्डेय बम बम महाराज, वन समिति के सभापति उमेश प्रताप सिंह, कलेक्टर मुकेश कुमार शुक्ला, पुलिस अधीक्षक राजेश हिगंणकर, एस0डी0एम0 सुरेश अग्रवाल भी उपस्थित थे।
इस मौके पर उद्योग मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि विन्ध्य क्षेत्र मे मैहर एक सुप्रसिद्ध धार्मिक और पर्यटन स्थल होने के साथ ही सीमेन्ट कारखानो के फलस्वरूप बृहद औद्योगिक केन्द्र भी है। हरित पर्यटन और औद्यागिक क्रंाति के माध्यम से इस क्षेत्र को देश का सबसे खुशहाल क्षेत्र बनायेगें। उन्होने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र में स्थापित होने वाले उद्योगो मे स्थानीय बेरोजगारो को रोजगार देने मे प्राथमिकता सुनिष्चित की जायेगी। उन्होने कहा कि बरगी की नहर को लाने सुरंग बनाने का काम रात दिन चल रहा है और अतिषीघ्र ही मैहर उचेहरा नागौद सहित सतना जिले मे लाखो हेक्टेयर क्षेत्र मे सिंचाई की सुविधा बरगी नहर के माध्यम से मिल सकेगी। उन्होने बताया कि मैहर के औद्योगिक क्षेत्र मे लगभग 1500 करोड रूपये का निवेष होगा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये सांसद गणेश सिंह ने कहा कि औद्योगिक नगर मैहर में पूर्व मे 131 हेक्टेयर शासकीय भूमि उद्योग विभाग द्वारा अधिग्रहण की गई थी। उसी अधिग्रहीत भूमि मे से 34 हेक्टेयर भूमि ए0के0वी0एन0 को औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने के लिये आबंटित की गई है। औद्योगिक क्षेत्र मे 55 लोगो ने प्लाट भी आरक्षित करा लिये है। उन्होने कहा कि मैहर क्षेत्र के इसी इलाके के बडे भूभाग मे सब्जियो का प्रचुर उत्पादन होता है। यहां फूड प्रसस्कंरण और कृषि आधारित उद्योगो की अत्यंत आवष्यकता है। उन्होने बताया कि मुम्बई की एक कम्पनी से इस संबंध में चर्चा भी की गई है। यहां के युवाओ को भी मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना से फूड प्रसंस्करण संबंधी उद्योगो को लगाने के लिये प्रोत्साहित करने की जरूरत है। इस मौके पर बालेन्द्र गौतम, राजेष पाण्डेय, सत्यभान सिंह भी उपस्थित थे।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com