औद्योगिक, हरित और पर्यटन क्रांति से दूर होगी गरीबी : राजेन्द्र शुक्ल
बाबूपुर में 150 करोड से विकसित होगा 180 हेक्टेयर का औद्योगिक क्षेत्र
सतना : प्रदेश के उद्योग एवं वाणिज्य तथा खनिज साधन मंत्री मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि किसी भी क्षेत्र में गरीबी और बेरोजगारी को दूर करना है तो वहां उद्योग पर्यटन और सिंचाई को बढावा देना होगा। विन्ध्य क्षेत्र में वाणसागर और बरगी की सिंचाई से हरित क्रंाति उद्योगो की स्थापना से औद्योगिक क्रांति और इस क्षेत्र मे फोरलेन सड़को के बनने से पर्यटन क्रांति आयेगी। इन तीनो क्रांतियो से क्षेत्र का सर्वागींण विकास तो होगा कि साथ मे गरीबी और बेरोजगारी भी दूर होगी। उद्योग मंत्री रविवार को सतना जिले के उचेहरा विकासखण्ड के ग्राम बाबूपुर में 150 करोड रूपये की लागत से विकसित होने वाले 180 हेक्टेयर क्षेत्र के नवीन औद्योगिक क्षेत्र के भूमिपूजन के अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सांसद गणेश सिंह ने की। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष सुधा सिंह, विन्ध्य चेम्बर आफ कामर्स के अध्यक्ष विवेक अग्रवाल, वन समिति के सभापति उमेष प्रताप सिंह, कलेक्टर मुकेश कुमार शुक्ला, पुलिस अधीक्षक राजेश हिगंणकर, एस0डी0एम0 सुरेश अग्रवाल, सरपंच रतनलाल कुशवाहा भी उपस्थित थे।
उद्योग मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने बताया कि नवीन औद्योगिक क्षेत्र बाबूपुर में अधोसंरचना विकास के कार्यो के लिये 150 करोड रूपये स्वीकृत किये गये है। जिसके माध्यम से मूलभूत सुविधायें उपलब्ध कराई जायेगी। बाबूपुर में लगभग 150 उद्योगो की स्थापना से आसपास के 10 हजार लोगो को रोजगार मिलेगा तथा उद्योगो द्वारा लगभग 15 हजार करोड रूपये की पूॅजी का निवेष किया जायेगा। उद्योग मंत्री ने इस अवसर पर बताया कि रीवा में दुनिया का सबसे बडा सोलर प्लांण्ट बन रहा है। लेकिन वहां सिर्फ 5 हजार करोड का ही निवेश किया जा रहा है। देश के प्रमुख 5 इण्ड्रस्टियल कारीडोर मे से बनारस के कारीडोर को रीवा से जबलपुर तक बढाने के प्रयास किये जा रहे है। उन्होने कहा कि सतना से बेला फोरलेन सड़क का कार्य फरवरी से प्रारंभ किया जायेगा। खजुराहो से रीवा रीवा से जबलपुर रीवा से सिंगरौली फोरलेन सड़क बन जाने से सतना जिले के मैहर चित्रकूट और मुकुन्दपुर जैसे महत्वपूर्ण पर्यटन स्थलो को मिलाकर टूरिस्ट सर्किट भी बनाया जायेगा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये सांसद गणेश सिंह ने कहा कि जिले में सीमेन्ट के बडे-बडे औद्योगिक प्रतिष्ठान है लेकिन लघु और छोटे उद्योगो की भी आवष्यकता महसूस की जा रही थी। जिले को दो नवीन औद्योगिक क्षेत्र के रूप मे बहुत बडी सौगात मिल रही है। उन्होने कहा कि बाबूपुर और मैहर का औद्योगिक क्षेत्र जिले के विकास मे मील का पत्थर साबित होगा और अमरपाटन तथा सतना की बीच की दूरी भी कम होगी। सांसद श्री सिंह ने औद्योगिक क्षेत्र मे लगाये जाने वाले उद्योगो की संभावनाओ के दृष्टिगत एक वर्कषाप भी जनवरी के द्वितीय सप्ताह मे आयोजित करने तथा विन्ध्य ब्यापार मेला मे औद्योगिक क्षेत्र बाबूपुर से संबंधित एक प्रर्दषन स्टाल भी लगाये जाने की सलाह दी। औद्योगिक क्षेत्र विकास निगम के नीलमणि अग्निहोत्री ने औद्योगिक क्षेत्र बाबूपुर मे किये जाने वाले अधोसंरचना विकास कार्यो की विस्तारपूर्वक जानकारी दी। इस मौके पर बालेन्द्र गौतम, राजेष पाण्डेय, मृगेन्द्र सिंह भी उपस्थित थे।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com