हायर सेकेंडरी परीक्षा की मैरिट सूची घोषित, प्रदेश की प्रवीण सूची में मनगवां के विपिन मिश्रा
रीवा : मनगवां सरस्वती शिशु मंदिर मनगवां के छात्र विपिन मिश्रा पिता स्वर्गीय श्री राम मणि मिश्रा निवासी ग्राम उलही थाना व तहसील मनगवां जिला रीवा ने प्रदेश की मेरिट सूची में अपना नाम दर्ज करवाया है रीवा जिले से इकलौते छात्र ने इस बार प्रदेश की मेरिट लिस्ट में अपना नाम दर्ज करवाया है छात्र की इस उपलब्धि पर सरस्वती शिशु मंदिर मनगवां में विद्यालय के प्राचार्य ज्ञानेंद्र तिवारी व्यवस्थापक लक्ष्मीनारायण सोनी ने विद्यालय में ही छात्र को उपहार एवं मिठाइयां खिलाकर पटाखे फोड़ कर छात्र का सम्मान किया है ज्ञात हो कि विपिन मिश्रा के पिता इस दुनिया में नहीं हैं और माता श्रीमती गीता मिश्रा गृहणी हैं सामान्य परिवार से होते हुए इस मुकाम पर पहुंचने पर बिपिन मिश्रा ने अपनी बड़ी बहन अंकिता मिश्रा एवं विद्यालय के गुरुजनों को इस उपलब्धि का श्रेय दिया है अब आगे विपिन मिश्रा आई आई एम की पढ़ाई कर खुद का बिजनेस करना चाहते हैं ताकि बेरोजगारी के दौर में खुद बिजनेस करके दूसरों को भी अपने साथ जोड़ कर व्यवसाय को आगे बढ़ाया जाए त्रिपाठी कोचिंग सेंटर के संचालक अभिनय नाथ त्रिपाठी ने भी प्रसन्नता व्यक्त की है विद्यालय में आयोजित सम्मान समारोह में उपस्थित मुख्य रूप से आचार्यों में दयाशंकर चतुर्वेदी, रवि नंदन पाठक, राम विलोचन गुप्ता, श्वेता श्रीवास्तव, ओम प्रकाश पांडे, प्रदीप मिश्रा, राम प्रसाद शुक्ला, सुमन सिंह समेत कई आचार्यों ने प्रसन्नता व्यक्त की है एवं छात्र के उज्जवल भविष्य की कामना की है।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com