गेल इंडियन स्पीड स्टार – तीसरे सीजन की दमदार शुरुआत – बड़ा, बेहतर और अधिक सबल
भोपाल : भारत के ओलंपिक सपने की तरफ बढ़ते हुए गरिमा के सफर में गेल - इंपियन स्पीड स्टार दो सफल मौसमों के समापन के बाद, अब तीसरा अधिक बड़ा, बेहतर और सबल सीजन लेकर तत्पर है|पूरे देश में समानांतर होने वाली कई जिला प्रतियोगिताओं के साथ, हमारा अपना जिला भी <जिला नाम> <राज्य नाम> पर <दिनांक>पर सीजन-III जिला परीक्षणों के लिए सज्ज है। गत वर्ष के प्रतिभागी को जो अंतिम ट्रायल्स में नहींपहुँच सके, वे भी इन परीक्षणों में भाग ले सकते हैं।
<जिला> ट्रायल्स का विवरण इस प्रकार है :
• दिनांक और समय: <दिन, महीना की तारीख, वर्ष> | सुबह <वक्त जैसे ६ या ७> के बाद •स्थान: _______________________________________
सीजन- I में 10 राज्यों और 53 जिलों के साथ २६००० से अपिक प्रतिभागियों के साथ जो मिशन शुरु हुआ उसने देखते ही देखते सीजन 2 में 27 राज्यों, 5 संघ शासित प्रदेशों और 107 नोडल जिला प्रतियोगिताओं के जरिए लगभग 600 से अधिक जिलों को कार्यक्रम में सम्मिलित कर लिया| सीजन 2 में हुई अभूतपूर्व प्रतिभागिताओं ने "बडा और बेहतर" सीजन बनने के हमारे लक्ष्य को पूरा किया और हम सीज़न III से यह आशा रखते हैं कि हमारे दीर्घकालिक लक्ष्य के साथ-साथ आगे बढ़कर हमारा गरिमा का सफर इस बार के प्रतिभागिताओं की संख्या से आगे बढ़कर प्रतिभागिता की गुणवत्ता पर ध्यान केंद्रित करें| चयन प्रक्रिया के प्रारंभिक चरण में, 116 शॉर्टलिस्ट किए गए जिलों में नियुक्त किए गए कोच और चयनकर्ताओं के मार्गदर्शन में जिला स्तर परिक्षणों को आयोजित किया जाएगा और चयन प्रक्रिया सही प्रतिभा की पहचान और समिति द्वारा निर्धारित मानदंडों पर आधारित होगी बेंचमार्क संचालित प्रदर्शन के आधार पर यह चयन होंगे।
• दिनांक और समय: <दिन, महीना की तारीख, वर्ष> | सुबह <वक्त जैसे ६ या ७> के बाद •स्थान: _______________________________________
सीजन- I में 10 राज्यों और 53 जिलों के साथ २६००० से अपिक प्रतिभागियों के साथ जो मिशन शुरु हुआ उसने देखते ही देखते सीजन 2 में 27 राज्यों, 5 संघ शासित प्रदेशों और 107 नोडल जिला प्रतियोगिताओं के जरिए लगभग 600 से अधिक जिलों को कार्यक्रम में सम्मिलित कर लिया| सीजन 2 में हुई अभूतपूर्व प्रतिभागिताओं ने "बडा और बेहतर" सीजन बनने के हमारे लक्ष्य को पूरा किया और हम सीज़न III से यह आशा रखते हैं कि हमारे दीर्घकालिक लक्ष्य के साथ-साथ आगे बढ़कर हमारा गरिमा का सफर इस बार के प्रतिभागिताओं की संख्या से आगे बढ़कर प्रतिभागिता की गुणवत्ता पर ध्यान केंद्रित करें| चयन प्रक्रिया के प्रारंभिक चरण में, 116 शॉर्टलिस्ट किए गए जिलों में नियुक्त किए गए कोच और चयनकर्ताओं के मार्गदर्शन में जिला स्तर परिक्षणों को आयोजित किया जाएगा और चयन प्रक्रिया सही प्रतिभा की पहचान और समिति द्वारा निर्धारित मानदंडों पर आधारित होगी बेंचमार्क संचालित प्रदर्शन के आधार पर यह चयन होंगे।
गेल (इंडिया) लिमिटेड द्वारा समर्थित गेल-इंडियन स्पीड स्टार परियोजना, भारत में राष्ट्रीय युवा सहकारी समिति द्वारा 11-17 वर्षो की आयु वर्ग के 100 मीटर, 200 मीटर और 400 मीटर ट्रैक कार्यक्रमों में निष्पादित की जा रही है। राष्ट्रीय युवा सहकारी समिति ने इस परियोजना के लिए तकनीकी सहयोगी के रूप में मैसर्स अंगलियन मेडल हंट कंपनी को अपने साथ जोड़ा हैं।
पहले सीजन में 26000 प्रतिभागियों के बीच 9 सबसे अच्छे एथलीटों का चयन हुआ था और दूसरे सीजन में 113000 से भी अधिक प्रतिभागियों में से 6 एथलीटों को चुना गया। इन चयनित एथलीटों को आवश्यक किट और सहायक उपकरण पोषण और पूरक आहार प्रदर्शन मूल्यांकन नियमित अंतराल पर पेशेवर मार्गदर्शन और व्यक्तिगत कोच द्वारा स्थानीय स्तर पर प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान बच्चों को एक अंतर्राष्ट्रीय और 2 देशीय शिविरों का अनुभव प्राप्त होगा। हमारे दो स्पीड स्टार्स अक्षय नयन और जिला मैथ्यूज पहले से ही ओलंपिक मानकों के बिलकुल करीब पहुंचने वाले रन टाइम के साथ कई अंतर्राष्ट्रीय खिताब जीतते हुए देश को गौरवान्वित कर रहे हैं।
महान धावक पी. टी. उषा और श्रीराम सिंह की अध्यक्षता में इस सीजन के लिए राष्ट्रीय चयन समिति में ओलम्पिक श्रीराम सिंह रचिता मिस्त्री अनुराधा बिस्वाल एशियाई और राष्ट्रमंडल खेलों की पदक विजेता कविता राउत और एन. वाई. सी. एम. के उपाध्यक्ष श्री वी. मुरलीधरन भी होंगे। यह चयन समिति गेल इंडियन स्पीडस्टार परियोजना के लिए चयन के मानदंड तैयार करने और राष्ट्रीय स्तर पर चयनित एथलीटों के लिए प्रशिक्षण योजना और मॉड्यूल को विकसित करने के लिए जिम्मेदार रहेगी।
स्थान : भोपाल भेल स्पोर्ट्स क्लब
पहले सीजन में 26000 प्रतिभागियों के बीच 9 सबसे अच्छे एथलीटों का चयन हुआ था और दूसरे सीजन में 113000 से भी अधिक प्रतिभागियों में से 6 एथलीटों को चुना गया। इन चयनित एथलीटों को आवश्यक किट और सहायक उपकरण पोषण और पूरक आहार प्रदर्शन मूल्यांकन नियमित अंतराल पर पेशेवर मार्गदर्शन और व्यक्तिगत कोच द्वारा स्थानीय स्तर पर प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान बच्चों को एक अंतर्राष्ट्रीय और 2 देशीय शिविरों का अनुभव प्राप्त होगा। हमारे दो स्पीड स्टार्स अक्षय नयन और जिला मैथ्यूज पहले से ही ओलंपिक मानकों के बिलकुल करीब पहुंचने वाले रन टाइम के साथ कई अंतर्राष्ट्रीय खिताब जीतते हुए देश को गौरवान्वित कर रहे हैं।
महान धावक पी. टी. उषा और श्रीराम सिंह की अध्यक्षता में इस सीजन के लिए राष्ट्रीय चयन समिति में ओलम्पिक श्रीराम सिंह रचिता मिस्त्री अनुराधा बिस्वाल एशियाई और राष्ट्रमंडल खेलों की पदक विजेता कविता राउत और एन. वाई. सी. एम. के उपाध्यक्ष श्री वी. मुरलीधरन भी होंगे। यह चयन समिति गेल इंडियन स्पीडस्टार परियोजना के लिए चयन के मानदंड तैयार करने और राष्ट्रीय स्तर पर चयनित एथलीटों के लिए प्रशिक्षण योजना और मॉड्यूल को विकसित करने के लिए जिम्मेदार रहेगी।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com