-->

Breaking News

25 हजार बच्चों का वजन कम, 3 फीसद हैं कुपोषित



कटनी। कुपोषण का कलंक मिटाने शासन द्वारा चलाये जा रहे तमाम कार्यक्रमों के बावजूद ग्रामीण अंचल तो दूर शहरी क्षेत्र में ही अभियान का खास असर होता नही दिख रहा है। आलम यह है कि जिले भर में संचालित आंगनबाड़ी केन्द्रो में पंजीकृत करीब सवा लाख बच्चों में से 25 हजार के आसपास बच्चे कम वजन वाले है जबकि एक हजार से अधिक बच्चे ऐसे है जिनका वजन ज्यादा कम है। इस तरह कुपोषण मुक्ति के लिये चल रहा पोषण आहार कार्यक्रम की प्रगति कागजों से बाहर नही आ पा रही है। गौरतलब है कि जिल भर में आंगनबाड़ी केन्द्रो में गोद भराई, अन्न प्रासन, जन्मदिन, किशोरी बालिका दिवस और परामर्श सत्र जैसे विशेष कार्यक्रम चलाये जा रहे है। फिर भी कुपोषण में कमी नही आ रही है। इस बात से भी इंकार नही किया जा सकता है कि शासन लारा संचालित योजनाओं की कागजी प्रगति अधिक है जबकि हकीकत में फर्क है। मैदानी स्तर पर योजनाओं का सही तरीके से क्रियान्वयन नही किया जा रहा है। हर सप्ताह आंगनबाड़ी केन्द्रों में आयोजित होने वाले इन विशेष कार्यक्रम सिर्फ खानापूर्ति तक ही सीमित है।

दिखावा साबित हो रही योजनायें
कुपोषणमुक्त प्रदेश बनाने का सपना लेकर शासन द्वारा अनेक तरह की योजनायें संचालित की जा रही है। कुपोषण को दूर करने में सबसे अहम भूमिका निभाने वाले आंगनबाड़ी केन्द्रो में हर सप्ताह मंगलवार व शुक्रवार को विशेष कार्यक्रम आयोजित किये जाते है। केन्द्रो में होने वाले इन विषेष कार्यक्रमों में बच्चे के जन्म से पहले और उसके बाद कैसा पोष्टिक आहार चाहिये इसके बारे में जानकारी देने का प्रावधान है। लेकिन बेहतर तरीके से कार्यक्रमों का संचालन नही होने से ये योजना सिर्फ दिखावा साबित हो रही है।

ऐसी है जिले में कुपोषण की तस्वीर

रीठी के आंगनबाड़ी केन्द्रो में दर्ज 17300 बच्चों में से 3047 कम वजन जबक 386 अति कम वजन वाले है बच्चे।
बड़वारा के आंगनबाड़ी केन्द्र आने वाले 20461 बच्चों में से 3949 कम और 232 अति कम वजन वाले बच्चे है।
मुड़वारा क्षेत्र की आंगनबाड़ियों में रजिस्टर्ड 14041 बच्चों में से 3663 बच्चों का वनज कम है जबकि 456 अधिक कम वेट वाले बच्चे है।
बहोरीबंद परियोजना ईकाई क्षेत्र में पंजीकृत 19792 बच्चों में से 2824 बच्चों का वेट औसत से थोड़ा कम है जबकि ज्यादा कम वेट वाले बच्चों की संख्या 181 है।
ढ़ीमरखेड़ा विकासखंड अन्तर्गत संचालित आंगनबाड़ी केन्द्रो में 16903 बच्चे पंजीकृत है। इनमें से 3512 कम व 293 अधिक कम वजन वाले बच्चे है।
कटनी शहरी क्षेत्र में संचालित आंगनबाड़ियों में 17043 बच्चे पंजीकृत है जबकि 2341 बच्चों का वनज कम और 456 बच्चों का वेट ज्यादा कम है।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com