-->

Breaking News

फसलों के लिये नवीन औसत मॉडल दरें घोषित ‘भावांतर भुगतान योजना’’ नवम्बर माह में फसल बेचने वाले पंजीकृत किसानों को नवीन दरों से मिलेगी राशि

फसलों के लिये नवीन औसत मॉडल दरें घोषित ‘भावांतर भुगतान योजना’’ नवम्बर माह में फसल बेचने वाले पंजीकृत किसानों को नवीन दरों से मिलेगी राशि

अनूपपुर /  भावांतर भुगतान योजना अन्तर्गत राज्य शासन ने किसान हितैषी निर्णय लिए हैं। गत एक नवम्बर से 30 नवम्बर के दौरान पंजीकृत किसानों द्वारा कृषि उपज मंडियों में बेची गई अधिसूचित फसलों के लिए नवीन औसत मॉडल दरें शासन ने घोषित की हैं। कलेक्टर अजय शर्मा ने पंजीकृत किसानों से खरीदी गई अधिसूचित फसलों का नवीन दरों के अनुसार भावांतर राशि का भुगतान करने के निर्देश दिये हैं। मालूम हो सोयाबीन, उड़द, मक्का, मूंग एवं मूंगफली की नवीन औसत मॉडल दरें घोषित की गई है। रामतिल एवं तिल की औसत मॉडल दरें पूर्वानुसार यथावत रखी गई हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक इस अवधि के लिए योजना की नियत प्रक्रिया एवं प्रावधानों के अनुसार गठित की गई उप समिति की अनुशंसा के क्रम में एक से 30 नवम्बर 2017 के लिये सोयाबीन की औसत मॉडल दर 2640 रुपये प्रति क्विंटल, उड़द की 3070 रुपये प्रति क्विंटल, मक्का की 1110 रुपये प्रति क्विंटल, मूंग की 4120 रुपये प्रति क्विंटल और मूंगफली की 3570 रुपये प्रति क्विंटल रहेगी। रामतिल एवं तिल की औसत मॉडल दरें न्यूनतम समर्थन मूल्य से उक्त अवधि में अधिक रहने के कारण इन दोनों कृषि उपज पर भावांतर उक्त अवधि में देय नहीं होगा। किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग द्वारा जारी आदेशानुसार भावांतर भुगतान योजना में ऐसे समस्त पंजीकृत किसान जिनके द्वारा अधिसूचित फसलों (सोयाबीन, उड़द, मक्का, मूंग एवं मूंगफली) का विक्रय अधिसूचित मंडियों में एक से 30 नवम्बर 2017 की अवधि में किया गया है, उन्हें योजना के प्रावधानों एवं पात्रता के अनुसार भावांतर राशि का भुगतान सुनिश्चित करने को कहा गया है।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com