दतिया क्रिकेट टूर्नामेंट में 25 राज्यों से आयेगीं टीमें, तैयारियों को लेकर मंत्री मिश्रा ने की बैठक
दतिया : मध्य प्रदेश के दतिया जिले में 7 जनवरी से 14 जनवरी 2018 तक अखिल भारतीय क्रिकेट टूर्नामेंट (दतिया ट्राफी) का आयोजन होने वाला है। जिसमे 25 प्रदेशों की टीमें हिस्सा लेंगी| इस सम्बन्ध में आज जनसंपर्क, जल संसाधन और संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने बैठक की। इस बैठक में मंत्री ने मिश्रा ने कहा आने वाली क्रिकेट टीमों की ठहरने एवं खाने-पीने की बेहतर व्यवस्था होनी चाहिए, जिससे उन्हें किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। मंत्री डॉ. मिश्र ने कहा कि नगर पालिका अध्यक्ष को स्टेडियम के साथ ही व्यवस्था संबंधी अन्य तैयारी के लिए भरपूर मदद करें। बताया गया कि 25 प्रदेशों की टीमों से चर्चा कर आमंत्रित कर दिया है। जिसमें देश के प्रसिद्ध खिलाड़ी भी आने की संभावना है। टीमों में प्रसिद्ध नेशनल खिलाड़ी श्री अमित मिश्रा का भी आगमन हो रहा है। बैठक में भाजपा के जिलाध्यक्ष श्री विक्रम सिंह बुंदेला सहित अनेक जनप्रतिनिधि भी उपस्थित थे।
जनसंपर्क मंत्री ने किया व्यापार मेले का भ्रमण
जनसंपर्क मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने आज दतिया में व्यापार मेले में पहुँचकर भ्रमण किया। मंत्री डॉ. मिश्र ने मेले में विभिन्न प्रकार के झूलों का आनंद भी लिया। मंत्री डॉ. मिश्र ने नगर पालिका अध्यक्ष, उपाध्यक्ष को निर्देश भी दिए कि अगले वर्ष होने वाले व्यापार मेले में और अच्छी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। जनसंपर्क मंत्री के साथ अनेक जनप्रतिनिधि ने भी मेले में भरपूर आनंद लिया।
जनसंपर्क मंत्री ने किया व्यापार मेले का भ्रमण
जनसंपर्क मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने आज दतिया में व्यापार मेले में पहुँचकर भ्रमण किया। मंत्री डॉ. मिश्र ने मेले में विभिन्न प्रकार के झूलों का आनंद भी लिया। मंत्री डॉ. मिश्र ने नगर पालिका अध्यक्ष, उपाध्यक्ष को निर्देश भी दिए कि अगले वर्ष होने वाले व्यापार मेले में और अच्छी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। जनसंपर्क मंत्री के साथ अनेक जनप्रतिनिधि ने भी मेले में भरपूर आनंद लिया।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com