-->

Breaking News

सरकार से नाराज अमजद अली खान से मंत्री सुरेन्द्र पटवा ने मांगी माफ़ी



भोपाल : दुनियाभर में प्रख्यात सरोज वादक उस्ताद अमजद अली खान के मध्य प्रदेश सरकार से नाराजगी के बाद आखिरकार सरकार बैकफुट पर आ गई है। प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति राज्य मंत्री सुरेन्द्र पटवा ने अमजद अली खान से माफ़ी मांगी है, उन्होंने कहा अगर उन्हें कहीं से भी आघात लगा हो तो मै क्षमाप्रार्थी हूँ। हमारी ऐसी मंशा नही कि किसी कलाकार को ठेस पंहुचे हम सभी कलाकार का सम्मान करते हैं। उस्ताद अमजद अली खान ने मध्य प्रदेश के संस्कृति विभाग पर खुद की उपेक्षा किये जाने का आरोप लगाया था|  वे मध्य प्रदेश में होने वाले तानसेन समारोह में नहीं बुलाये जाने से नाराज हैं।

उस्तान अमजद अली खां ने पत्र में प्रदेश के संस्कृति विभाग द्वारा उपेक्षा किए जाने का आरोप लगाया है। वे प्रदेश के संस्कृति विभाग द्वारा तानसेन समारोह में प्रस्तुति के लिए नहीं बुलाए जाने से नाराज थे, जिसको लेकर उन्होंने यह फैसला लिया औऱ सीएम को पत्र लिखकर इसकी जानकारी दी।

दरअसल, आगामी 22 दिसंबर से 26 दिसंबर तक तानसेन की नगरी ग्वालियर में तानसेन समारोह भव्य  सांस्कृतिक कार्यक्रम होना है। इस आयोजन में प्रदेश के संस्कृति विभाग द्वारा संगीत व कला जगत की प्रमुख हस्तियों को आमंत्रित किया किया गया है विभाग ने दुनियाभर में मशहूर सरोदवादक उस्ताद अमजद अली खान इस कार्यक्रम का न्यौता नहीं दिया है।जिससे वे नाराज हो गये हैं।इस संबंध में उन्होंने सीएम शिवराज को पत्र लिखकर संस्कृति विभाग द्वारा उन्हें उपेक्षित किए जाने के आरोप लगाए है।साथ ही अब कभी मध्यप्रदेश में सरोद ना बजाने की बात कही है। हालंकि मंत्री पटवा ने नरम रुख दिखाते हुए माफ़ी मांगी है, अब देखते हैं अमजद अली खान का क्या फैसला होता है।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com