-->

Breaking News

रोजगार मेले में 500 से अधिक बेरोजगारों को मिला रोजगार


रीवा : जॉब फेयर योजनांतर्गत जिले के युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आयोजित वृहद रोजगार मेले में 500 से अधिक बेरोजगार युवक/युवतियों को रोजगार प्राप्त हुआ। स्थानीय आई.टी.आई. में आयोजित रोजगार मेले में 848 युवाओं ने अपना पंजीयन कराया जिनमें से 506 आवेदकों को विभिन्न कम्पनियों में रोजगार मिला।
 
इस अवसर पर सांसद जनार्दन मिश्र ने युवाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि कौशल विकास में तकनीकी शिक्षा का महत्वपूर्ण स्थान है अतः युवा तकनीकी शिक्षा प्राप्त कर रोजगार प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने जिले के युवाओं के लिये रोजगार मेलों के आयोजन के लिये रोजगार कार्यालय की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि सकारात्मक सोच अपनाते हुए देश व समाज हित में अपना योगदान देते हुए उदाहरण प्रस्तुत करें ताकि अन्य युवा भी उसका अनुकरण करें।
 
इस अवसर पर आयुक्त नगर पालिक निगम सौरभ कुमार सुमन व जिला गौपालन एवं पशुधन संवर्धन समिति के उपाध्यक्ष राजेश पाण्डेय, प्राचार्य आईटीआई सी.एल.पटेल, सहायक संचालक पिछड़ावर्ग सीएल सोनी पीयूष दुबे सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
 
उप संचालक रोजगार अनिल दुबे ने बताया कि वर्ष 2005-06 से अभी तक जिले में 90 रोजगार मेलों के माध्यम से 25349 युवाओं का सार्वजनिक एवं निजी क्षेत्रों में चयन हो चुका है। जिनमें से 1454 महिला, 2244 अनुसूचित जाति, 906 अनुसूचित जनजाति, 5561 अन्य पिछड़ावर्ग, 378 विकलांग व 253 अल्पसंख्यक वर्ग के युवक/युवतियाँ शामिल हैं।
 
आज आयोजित रोजगार मेले में बीबीबी मेनपावर अहमदाबाद में 44, डिवाड इंटरप्राइजेज अहमदाबाद में 175, इम्प्यायबिलिटोब्रिज चेन्नई में 9, नर्मदा एयरोटेक में 18, नवकिशान बायोप्लांटेक में 13 शिवशक्ति बायोटेक्निकल में 43, जी फारसिक्यूरिटी में 30, आई एल एण्ड एफ एस स्किल डबलपमेंट में 14, काल मी सर्विस रायपुर में 6, भारतीय जीवन बीमा निगम क्रमांक-2 रीवा में 10, एस.बी.आई. लाइफ एन्श्योरेंस रीवा में 50, फ्रूड एण्ड क्राफ्ट इंस्टिट्यूट रीवा में 32, प्रधानमंत्री कौशल विकास रीवा में 28, कृषिधन बायोप्लांटेक इन्दौर में 16 तथा कुशल किसान बिलासपुर में 21 आवेदकों को चयनित किया गया। इस दौरान उद्यमिता विकास सेल के गठन में शासन की सकारात्मक पहल पर प्रभावित होते हुए। द ब्रेन शेपर्ड विद्यालय प्रबंधन ने आईटीआई रीवा को पच्चीस हजार रूपये प्रदान किये जाने की बात कही।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com