-->

फांसी की सजा का कानून बनाने का क्रेडिट लेगी BJP, चुनाव से पहले शिवराज की ब्रॉडिंग की तैयारी



भोपाल। विधानसभा में नाबालिगों के साथ दुष्कर्म के आरोपियों को फांसी का सजा का दंड विधि संशोधन विधेयक पारित होने के बाद भाजपा अब श्रेय लेने में जुट गई है। हालांकि अभी दुष्कर्मी को फांसी की सजा देने का कानून नहीं बना है, लेकिन इससे पहले भाजपा प्रदेश भर में महिलाओं के बीच यह ढिंढौरा पिटवाने जा रही है कि मप्र में महिलाओं की रक्षा के लिए फांसी की सजा का कानून मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बनाया है। वे देश में अकेले ऐसे मुख्यमंत्री हैं, जिन्होंने महिला सुरक्षा के लिए कानून बनाया है। इसके लिए भाजपा महिला मोर्चा एवं महिला संगठन 14 दिसंबर को मुख्यमंत्री का अभिनंदन करने जा रहा है। इस आयोजन की तैयारी से पूर्व महिला जनप्रतिनिधियों की बैठक में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि इस कानून का क्रेडिट भाजपा के खाते में आना चाहिए।

भीड़ बढ़ाने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को न लाएं

समारेाह में पढ़ी-लिखी और समझदार महिलाओं को लाया जाए। नंदकुमार ने यहां तक कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को अभिनंदन समारेाह में भीड़ बढ़ाने के लिए कतई न लाएं। नंदकुमार ने महिला प्रतिनिधियों से कहा कि  मुख्यमंत्री  के इस फैसले को लेकर आपको समाज की प्रत्येक महिला के पास जाना है और उन्हें बताना है कि यह कानून आपकी सुरक्षा के लिए बनाया गया है। ऐसा करने से समाज में नारी का गौरव और सम्मान दोनों बढ़ेंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के मुकाबले देश में ऐसा कोई नहीं है जिसने नारी सशक्तिकरण के लिए एक के बाद एक कई कदम उठाए है। चौहान ने बताया कि विधानसभा में 12 साल से कम उम्र की बच्चियों के साथ दरिदंगी करने वालों को फांसी दिए जाने का विधेयक जब से पारित हुआ है तब से निरंतर प्रदेश भर के सामाजिक, धार्मिकए सांस्कृतिक महिला संगठनों द्वारा मुख्यमंत्री का अभिनंदन किए जाने के लिए सूचनाएं आ रही है। चंूकि संगठनों की संख्या अधिक है इसलिए सभी को एक ही स्थान पर 14 दिसंबर को अभिनंदन हेतु आमंत्रित किया गया है। यह पूरा अभिनंदन समारोह इन संगठनों द्वारा आयोजित किया जायेगा, लेकिन भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता होने के नाते हमें और विशेष रूप से महिला कार्यकर्ताओं को इस अभिनंदन समारोह में अपनी सक्रिय भूमिका निभानी है। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि वे मप्र की सरकार द्वारा महिलाओं के लिए जितनी भी योजनाएं चलाई हैं, उन्हें भी महिलाओं के बीच जाकर बताएं। प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत ने कहा कि हमारी पार्टी की सरकार ने जनहितैषी फैसले किए हैं तो उन्हें जतना के बीच जाकर बताएं।

पदमावती का भी श्रेय लें

नंदकुमार ने महिलाओं से कहा कि वे समाज की जागरूक महिलाओं को रानी पदमावती के सम्मान में मप्र सरकार द्वारा लिए गए फैसले के बारे में बताएं। यहां बता दें कि पद्मावती फिल्म के प्रसारण को लेकर हो रहे विरोध के बीच मप्र सरकार ने फिल्म के रिलीज होने से पहले ही मप्र में प्रसारण पर रोक लगाने का ऐलान किया था। अब पद्मावति विवाद थम चुका है, लेकिन भाजपा इसका श्रेय लेने में लगी है।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com