-->

देवास: दिवंगत सैनिक निलेश धाकड़ की शहादत के चौथे दिन मंगेतर ने लगाई फांसी



देवास। जिले के ग्राम घिचलाय के दिवंगत सैनिक निलेश धाकड़ की मंगेतर ने फांसी लगाकर ख़ुदकुशी कर ली है। दोनों की अगले साल अप्रैल में शादी होने वाली थी। सैनिक की एक हादसे में गोली लगने से मौत हो गई थी, जिसका दर्द निलेश की मंगेतर ज्योति उर्फ रानी धाकड़ सह नहीं पाई और उसने सदमे में आकर बरखेड़ा गांव में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सैनिक की मौत के बाद ग़मगीन परिवार और रिश्तेदारों पर एक और दुःख का पहाड़ टूट पड़ा है इलाके में शोक की लहर है।

ग्राम घिचलाय निवासी निलेश पिता सुखराम धाकड़ 26 वर्ष पांच साल पहले सेना में भर्ती हुए थे, वर्तमान में उनकी पोस्टिंग श्रीनगर में थी। वहां अचानक हुए एक हादसे में गोली लगने से निलेश की मौत हो गई। सात दिसंबर को उनका पार्थिव शरीर गृहग्राम घिचलाय पहुंचा, जहां सैनिक सम्मान के साथ अंतिम संस्कार हुआ था । इसके बाद निलेश की मंगेतर सदमे थी, जिसके चलते उसने आत्महत्या का कदम उठाया। अगले वर्ष अप्रैल में उनकी शादी होने वाली थी। माना जा रहा है कि ज्योति ने इसी सदमे में आत्महत्या का कदम उठाया है  सूचना मिलने के बाद हाटपीपल्या पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है|


सैनिक निलेश के परिवार में माता नर्मदाबाई, पिता सुखराम, एक बड़ा भाई रजनीश धाकड़ व एक बड़ी बहन सरिता धाकड़ है। पिता के पास 8 से 10 बीघा जमीन है। बड़े भाई और बहन का विवाह हो गया है। जबकि निलेश की शादी अप्रैल-मई 2018 में होना तय हुई थी। निलेश की सगाई हाटपीपल्या क्षेत्र के ग्राम बरखेड़ासोमा में हुई थी। निलेश चार वर्ष से भारतीय सेना में सेवा दे रहे थे। निलेश की पहली पोस्टिंग अंबाला पंजाब में हुई थी। निलेश ने अपनी प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षा इंदू बाल विनय मंदिर घिचलाय में पूर्ण की। इसके बाद कक्षा 9वीं से 12वीं तक की शिक्षा सरस्वती शिशु मंदिर पीपलरावां से की है। निलेश कक्षा 12वीं के बाद सेना में भर्ती हो गए थे। करीब 6 माह पहले निलेश छुट्टी पर गांव आए थे। इस दौरान निलेश का एक्सीडेंट भी हो गया था। तब परिजन उपचार के लिए महू ले गए थे। यहां से उन्हें उपचार के लिए लखनऊ भेजा गया था। वहां से उपचार कराने के बाद 15 दिन घर पर रहे थे और ड्यूटी चले गए थे। तब से वे गांव नहीं आए थे।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com