शादी समारोह से एक लाख रुपए का माल पार...
ग्वालियर : शादी समारोह में पुलिस सुरक्षा भी किसी काम की नही रही। शालीमार गार्डन से चोरो ने बैग उड़ा दिया। बैग में जेवर व नगदी समेत एक लाख रुपए कीमत का माल था। पुलिस ने चार दिन की जांच के बाद अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। ठाटीपुर थाना इलाके में आने वाले शालीमार गार्डन में बीती 29 नवंबर को शादी थी। शादी पटेल नगर में रहने वाले अनिल मित्तल के परिवार में थी। शादी के दिन पूरा परिवार मेहमानों की आवभगत और रस्मों में व्यस्त था। इसी दौरान रात तकरीबन 9.30 से 10.30 बजे के बीच शादी के स्टेज से पर्स गायब हो गया। जब परिजन ने एक दूसरे से पूछा तो सभी ने हाथ खड़े कर दिए। लिहाजा शादी समारोह में सनसनी फैल गई। पर्स में 65 हजार रुपए नकदी व गहने थे। जिनकी कीमत एक लाख रुपए से ज्यादा थी। वारदात के बाद मित्तल परिवार ने पुलिस को इत्तला कर दी। मौके पर पुलिस पहुंची। यहां सीसीटीवी कैमरे में चोरों की तलाश की लेकिन कोई सफलता हाथ नहीं लगी। पुलिस ने चार दिन की जांच पड़ताल के बाद अज्ञात के खिलाफ धारा 379 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। गौरतलब है कि जिले में शादी समारोह से लगातार हो रही चोरी की रोकथाम के लिए एसपी ने मैरिज गार्डन में पुलिस सुरक्षा देने के निर्देश सभी थाना प्रभारियों को दिए थे।
मुफ्त का खाना खाने की जुगाड़ में हवालात में कटी रात: दो रोज पहले रात को उत्सव वाटिका से पुलिस ने आधा दर्जन नाबालिग लड़कों को शादी समारोह से पकड़ा था। आयोजकों ने पुलिस को शिकायत की थी कि कुछ संदिग्ध शादी में घुस आए है। इसके बाद पुलिस उन्हें पकड़कर थाने से आई। यहां उन्होंने बताया कि वह तो मुफ्त का खाना खाने शादी में आ गए थे। पुलिस ने तस्दीक करने के बाद उन्हें छोड़ दिया।

No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com