-->

Breaking News

भैंसों से भरा ट्रक पुलिस ने पकड़ा, दो गिरफ्तार



ग्वालियर। ट्रक में 10 भैंसों को ठूंसकर ले जा रहे दो लोगों को पुलिस ने घेराबंदी कर के गिरफ्तार कर लिया। भैंसों के परिवहन करने का आरोपियों के पास लाइसेंस भी नही था। आरोपियों के खिलाफ पशू क्रूरता अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है। गोला का मंदिर थाना पुलिस के मुताबिक रात को पुलिस गश्त पर थी। इसी दौरान मुखबिर ने इत्तला दी कि एक ट्रक में क्षमता से अधिक मवेशी भरकर ले जाए जा रहे है। इसके चलते पुलिस ने एफआरवी के साथ ट्रक की पड़ताल शुरु कर दी। इतने में रात ढाई बजे के आसपास एक ट्रक एमपी06जीए 2131 सामने से आता दिखाई दिया। पुलिस ने संदेह के आधार पर ट्रक को रोककर पड़ताल की तो उसमें 10 भैंसे बुरी तरह से ठुंसी हुई हालत में मिली। पुलिस ने तत्काल चालक छत्रपाल त्यागी व क्लीनर रहीस कुरैशी से मवेशियों के परिहवन का लाइसेंस मांगा। जबकि   दोनों ही लाइसेंस नही दिखा सके। पुलिस को समझते देर नही लगी कि आरोपी मलेशियों का अवैध तरीके से परिवहन कर रहे है। पुलिस ने दोनों को मौके से गिरफ्तार करके भैंसों समेत ट्रक को जब्त कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम की धारा 11 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।

इनका कहना है
रात को हमारे थाने की पुलिस गश्त कर रही थी। इसी दौरान ट्रक को संदेह के आधार पर पकड़ा था। इसमें क्रूरता के साथ मवेशियों को ले जाया जा रहा था। आरोपियों को गिरफ्तार कर के उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।
अजीत सिंह चौहान,
टीआई गोला का मंदिर थाना

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com