-->

Breaking News

सहकारिता मंत्री सारंग ने हितग्राही सम्मेलन में दीं ग्रामीणों को सौगातें



शिवपुरी : राज्य एवं केंद्र सरकार ने समाज के सभी वर्गों के कल्याण एवं उत्थान के लिए अनेकों योजनाएं संचालित की हैं, जिनका लाभ हर वर्ग को उठाना चाहिए। यह बात सहकारिता, भोपाल गैस त्रासदी राहत तथा पुनर्वास, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) विश्वास सारंग ने बदरवास जनपद पंचायत के ग्राम पीरोठ, तरावली, गढवासा और खतौरा में आयोजित हितग्राही सम्मेलनों को संबोधित करते हुए कही।  

 मंत्री श्री सारंग ने राज्य सरकार की लाड़ली लक्ष्मी योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना जैसीं योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बिजली के बिलों की समस्या के निराकरण हेतु आगामी 14 दिसंबर को शिविर आयोजित कर ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण किया जाएगा। श्री सारंग ने कहा कि अगले शिक्षा सत्र से पीरोठ में हाईस्कूल भी शुरू करने के साथ ही पीरोठ से बरोदिया और पीरोठ से चिरमणी तक सड़कों का निर्माण किया जाएगा। इस दौरान मंत्री श्री सारंग ने ग्राम पीरोठ में समय पर ब्याज की राशि जमा करने वाले 6 किसानों को सम्मानित किया, साथ ही प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत 5 किसानों को बीमा राशि के प्रमाण-पत्र, अनुसूचित जनजाति के 3 किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड, लाडली लक्ष्मी योजना के तहत 7 बालिकाओं को एनएससी, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 5 हितग्राहियों को एवं 2 हितग्राहियों को आबादी के भूखंड प्रमाण-पत्र प्रदाय किए।

इस अवसर पर श्री सारंग ने ग्रामीणों को सौगात देते हुए पीरोठ में 8 लाख की लागत से 200 मेट्रिक टन क्षमता के गोदाम भवन का भूमिपूजन भी किया।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com