भारत-श्रीलंका के बीच मुकाबला कल, दोनों टीमें पहुंची इंदौर, एक झलक पाने को तरसे फैंस
इंदौर : जिस दिन का क्रिकेट प्रेमियों को इंतजार था,वो दिन आ गया है। जी हां हम बात कर रहे है इंदौर में होने वाले भारत-श्रीलंका मैच की। इस मैच को लेकर युवा खासकर उत्साहित है। मैच कल इंदौर के होल्कर स्टेडियम में होना है। इंडिया और श्रीलंका की टीम इसके लिए इंदौर पहुंच चुकी है। दोनों टीमें विशेष फ्लाइट से इंदौर पहुंची है।इसके बाद एयरलाइंस की बसों को रनवे के पास से खिलाड़ियों को लेकर चार्टर्ड बसों तक पहुंची।जैसे ही चार्टेट बस शहर की सड़कों से गुजरी वैसे ही लोगों में उत्साह बढ़ गया। हर कोई अपने फेवरेट क्रिकेटर की एक झलक पाने के लिए आतुर था। हालांकि कुछ लोगों ने तो चार्टेट का पैदल चलकर दूर तक पीछा किया। लोग हवा में हाथ हिलाकर खिलाडियों का स्वागत करते नजर आए। इसके अलावा देवी अहिल्या एयरपोर्ट पर बड़ी संख्या में फैन्स पहुंचे थे।
रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया शुक्रवार को श्रीलंका के खिलाफ होने वाले दूसरे टी20 मैच में ही सीरीज को अपने नाम करने के इरादे से उतरेगी। दूसरे टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच के महामुकाबले के लिए सभी तैयार है। पुलिस ने शहर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर दिए है। पुलिस की विशेष सुरक्षा टीम ने टीमों की बसों को एस्कॉर्ट किया। टीमों को इस बार विजयनगर स्थित मेरियट होटल में ठहराया गया है। शहर में आने-जाने वाली गाड़ियों पर नजर रखी जा रही है। मैच को लेकर सट्टा बाजार गर्म है, इस पर भी पुलिस नजर बनाए हुए है। इंदौर के लिए ये काफी महत्वपूर्ण मैच है क्योंकि टेस्ट और वनडे मैचोंं की सफल मेजबानी के बाद ये पहला मौका है जब यहां अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैच का आयोजन किया जा रहा है।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com