सरकार ने किए झूठे वादे, ठगा हुआ महसूस कर रही जनता: गिरीश सिंह
कांग्रेस नेता का जनसंपर्क अभियान
राहुल तिवारी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ संवाददाता
रीवा/जवा : केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा चुनाव से पहले किए गए वादे पूरा न होने पर अब देश के लोग खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं उक्त बातें जनसंपर्क कार्यक्रम के दौरान डभौरा बस्ती में कांग्रेस नेता गिरीश सिंह ने कही।
राहुल तिवारी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ संवाददाता
रीवा/जवा : केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा चुनाव से पहले किए गए वादे पूरा न होने पर अब देश के लोग खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं उक्त बातें जनसंपर्क कार्यक्रम के दौरान डभौरा बस्ती में कांग्रेस नेता गिरीश सिंह ने कही।
डभौरा बस्ती में आयोजित जनसंपर्क कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए सिंह ने कहा इस सरकार के चार साल के कार्यकाल में लोगों से किया एक भी वादा पूरा नहीं हुआ, जबकि आम नागरिकों की तकलीफें पहले से भी अधिक बढ़ी हैं। इस कार्यकाल के दौरान आम देशवासी को सिवाय जुमलों के कुछ नहीं मिला है। अगर कुछ मिला है तो वह है बेरोजगारी, महंगाई, बैंको में धक्के और टैक्स की मार। यही कारण है कि आज हर देशवासी अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रहा है।
कांग्रेस के शासनकाल में कभी भी आम आदमी को इस कद्र दो वक्त की रोटी के लिए परेशान नहीं होना पड़ा है, लेकिन आज महंगाई जिस स्तर पर है उसका असर गरीब वर्ग पर तो पड़ा ही, मध्यवर्ग की भी इस महंगाई ने कमर तोड़ दी है।
सक्रिय दस्यु गिरोह से किसान परेशान
उन्होंने कहा कि तराई में इन दिनों डकैत तांडव कर रहे है उनकी दहशत का आलम यह है कि पीड़ित किसान,मजदुर,चरवाह, गाँव से पलायन कर रहे है,खेतो में जाने से खौफ खाते है पुलिस की उपस्थिति को भी ग्रामीण महफूज नही मान रहे है।इसके पीछे पुलिसिया लापरवाही,प्रशासन की लचर व्यवस्था व रणनीति की असफलता है डकैत पूरी तरह फ्री हैण्ड हो चुके है और वारदातों को अंजाम देते है जिससे आम जन मानस में खौफ बना रहता है।
बीजेपी के कार्यकाल में नही हुआ कोई बिकास कार्य
सिंह ने कहा कि डभौरा क्षेत्र अत्यंत पिछड़ा है यहाँ 15 सालों से बीजेपी के कार्यकाल में किसी प्रकार के विकास कार्य नही हुए वर्तमान विधायक वादों में खरे नही उतरे है बिजली,पानी,सड़क,आदि छोटी बड़ी समस्याएं किसानों,ग्रामीणों के पास बानी रहती है।
हो चुकी है जीत की शुरुआत
सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि मध्यप्रदेश में जिस तरह मामा राज चल रहा है वह आप सब से छिपा नही है कांग्रेस की जीत की शुरुआत हो चुकी है चित्रकूट उप चुनाव से और आगे भी जारी रहेगी।
जनसंपर्क अभियान में मुख्य रूप से किसान कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष सुरेश तिवारी,दिनेश सिंह,संजय मिश्रा,शिवाकांत मिश्रा,संजय तिवारी,मनोज कुमार,सुजीत द्विवेदी,विपिन गौतम,आशुतोष केशरवानी,आकाश गुप्ता,अंशुमान गुप्ता सहित सैकड़ों लोग शामिल रहे।



No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com