संपन्न हुआ वनवासी विकास परिषद का नेत्र शिविर
150 मरीजों ने उठाया शिविर का लाभ 38 को भेजा गया लेंस प्रत्यारोपण को जानकीकुंड
राहुल तिवारी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ संवाददाता
रीवा(जवा) : निशुल्क नेत्र शिविर जनपद जवा के ग्राम पंचायत पैरा में वनवासी विकास परिषद् के द्वारा आयोजित की गई।जिसमें सद्गुरु नेत्र चिकित्सालय जानकीकुंड के विशेषज्ञ डाक्टरों ने नेत्र रोगों के मरीजों का नेत्र परीक्षण किया। शिविर में मुख्य अतिथि विधायक पंडित रमाकांत तिवारी त्योथर विधानसभा एवं विशिष्ट अतिथि एडिशनल कलेक्टर बी के पाण्डेय तथा अध्यक्षता अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष ब्रह्म नारायण शर्मा ने किया ।वही योग डॉक्टर शुक्ला जी एवं डॉक्टर शिवेंद्र त्रिपाठी जी के द्वारा डेढ़ सौ मरीजों का नेत्र परीक्षण किया गया परीक्षण के दौरान 110 मरीजों को दवाई एवं सुझाव दे कर वापस कर दिया गया बाकी 38 मरीजों को मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चित्रकूट ले जाया गया। जिनको मुफ्त में नेत्र परीक्षण कर ऑपरेशन कर के दो दिन बाद पुनः वापस ग्राम पंचायत पैरा में एंबुलेंस द्वारा छोड़ा जाएगा ।वही बनवासी विकास परिषद् के अध्यक्ष माधव प्रसाद द्विवेदी ने आए हुए मरीजों को निशुल्क भोजन उपलब्ध करवाया और आए हुए अतिथियों एवं डॉक्टरों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि मेरे द्वारा हर वर्ष दिसंबर माह में नेत्र शिविर लगवाई जाती है और मरीजों को मोतियाबिंद से छुटकारा दिलाया जाता है और इसी तरह पूरे जिले में नेत्र शिविर लगाया जाता है।

No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com