-->

Breaking News

भाजपा महिला मोर्चे द्वारा मुख्यमंत्री का सम्मान समारोह को लेकर कांग्रेस ने दागे कई प्रश्न, पूछे जबाव

*14 दिसम्बर को भाजपा महिला मोर्चे द्वारा मुख्यमंत्री का सम्मान*::
, *महिला "अस्मिता के जख्मों* पर नमक"
छिड़कने का *अक्षम्य राजनैतिक* प्रयास !
सम्मान समारोह को लेकर कांग्रेस ने दागे कई प्रश्न, पूछे जबाव

भोपाल 13 दिसम्बर। प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता *श्री के.के. मिश्रा* ने *सभी राजनैतिक दलों के सहयोग से नाबालिग बच्चियों के साथ दुष्कर्म करने के आरोपी को फांसी की सजा दिये जाने वाले पारित विधेयक को लेकर मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान की ब्रांडिंग करने और भारतीय जनता पार्टी के महिला मोर्चे द्वारा कल 14 दिसम्बर को आयोजित मुख्यमंत्री के सम्मान समारोह को हास्यास्पद बताते हुए कहा है कि हर क्षेत्र में महिला अत्याचारों में अव्वल प्रदेश में यह आयोजन महिला अस्मिता के जख्मों पर नमक छिड़कने का अक्षम्य राजनैतिक प्रयास है।

श्री मिश्रा ने अपने उक्त आरोपों को *आंकड़ों* के साथ स्पष्ट करते हुए कहा है कि मप्र *बलात्कार के मामलों में नंबर-1* पर है, जहां *वर्ष 2016 में 4882 बलात्कार* की घटनाऐं हुईं, जो इसके पूर्व के वर्षों से *12.5 प्रतिशत अधिक* है, कुपोषण से प्रतिदिन *72 बच्चों* की मौंत हो रही है, जिनमें *बेटियों की संख्या सर्वाधिक* है। महिलाओं की *मानव तस्करी में भी मप्र न केवल अव्वल है, बल्कि प्रदेश में 19290 महिलाऐं ऐसी हैं, जिनका आज तक कोई पता नहीं चला है।* बेटों की तुलना में *तीन गुना ज्यादा प्रदेश की बेटियां* गायब हो रही हैं ! *मातृ मृत्यु-दर, बालिका अपराध* में भी प्रदेश अन्य राज्यों की तुलना में काफी ऊंचे पायदानों को छू रहा है। सरकारी आंकड़े ही स्पष्ट कर रहे हैं कि *मप्र में बालिकाओं के साथ यौन शोषण, बलात्कार, सामूहिक बलात्कार, बलात्कार के बाद हत्या, उनके अपहरण, छेड़छाड़ और राहजनी की घटनाओं में भी उत्तरोत्तर बृद्धि हो रही है।* प्रदेश में *4882 बलात्कार* यानी *13 बलात्कार प्रतिदिन* अर्थात  हर *2 घंटे* में *एक* बलात्कार... फिर भी सम्मान समारोह मनाना वाकई संवेदनहीनता की पराकाष्ठा है।
श्री मिश्रा ने उक्त विधेयक को लेकर *भाजपा महिला मोर्चे की सम्मानित बहनों से विनम्रतापूर्वक यह भी जानना चाहा है कि हाल ही में एक पुलिस दंपत्ति की बहादुर बेटी के साथ हुए गैंगरेप, तीन दिनों तक पुलिस द्वारा उसकी रिपोर्ट नहीं लिखे जाने, डॉक्टर रिपोर्ट में दुष्कर्म सहमति से किये जाने, 8 दिसम्बर को प्रदेश के गृहमंत्री के गृह जिले सागर के भानगढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव में कक्षा 8 वीं की छात्रा के साथ की गई सामूहिक ज्यादती तथा उसके बाद उसे जला दिये जाने की घटना,* *विदिशा जिले के पगरानी गांव की एक 32 वर्षीय युवती की करंट लगने के बाद हुई असामायिक मौत के बाद उसका शव पोस्टमार्टम बिना टांके लगाये ही परिजनों को सौंप दिये जाने, मंदसौर जिले के ढावला माधोसिंह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर ताला लगा होने के कारण महिला के सड़क पर ही हुए प्रसव पर महिला मोर्चे ने हाल ही में हुईं इन घटनाओं के बाद अपने राजनैतिक कर्तव्य और महिला संवेदनाओं को लेकर अपनी जुबां क्यों नहीं खोली...?* *सत्ताधारी राजनैतिक दल*के महिलाओं से जुड़े एक *अनुषांगिक महिला संगठन* के लिए मुख्यमंत्री का प्रायोजित सम्मान जरूरी है या महिलाओं के प्रति मानवीय संवेदना?

श्री मिश्रा यहीं नहीं रूके, उन्होंने यह भी कहा कि पिछले *10 वर्षों में प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं पर 37 हजार 843 करोड़* रू. खर्च किये गये, बावजूद उसके शासकीय अस्पतालों के गलियारों में प्रसव के सैकड़ों मामले सामने आये,
*1, *महिलाओं को आंख के ऑपरेशन के बाद अंधा कर दिया गया,* 
*2, *पोस्टमार्टम रूम में मृतक शरीर से किडनी निकाली गयी,*
*3, *बच्चियों के शव श्वान अपने मुंह में भरकर सार्वजनिक तौर पर घूमते देखा गया,*
*4, *108 वाहन नहीं मिलने की वजह से कई माँ-बहनों के शव उनके परिजनों द्वारा कंधे, साइकल, हाथठेलों पर गंतव्य तक ले जाये गये,*
*5,  *बेटियों को माँ उपचार के लिए गोदियों में उठाकर घूमती रही, उन्हें स्ट्रेचर और चिकित्सा दोनों ही नहीं मिली,*
*6, *नसबंदी करने पहुंची महिलाओं के माथे पर नंबर की पर्चियां चस्पा किये जाने की घटना सबको याद ही होगी* ऐसी अनेकों घटनाऐं सामने आई हैं, जो महिला अस्मिता को झकझोर रही हैं, मुख्यमंत्री जी की ब्रांडिंग के लिए प्रायोजित सम्मान समारोह में क्या महिलाओं की अस्मिता को निरंतर चुनौतियां दे रहे उक्त प्रामाणिक बिंदुओं को भी शामिल किया जायेगा।

मिश्रा ने भाजपा महिला मोर्चे की सम्मानित बहनों से यह भी पूछा है कि बीते सोमवार को *भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष व सांसद श्री नंदकुमारसिंह चौहान ने प्रदेश की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का अपमान करते हुए उन्हें यह तक कह दिया है कि ‘सरकार की ओर से उन्हें 5000 हजार रू. प्रतिमाह दिये जाने के बाद भी उनकी भूख क्यों नहीं मिट रही है।’ भाजपा प्रदेशाध्यक्ष का यह कथन भी महिला मोर्चे की निगाह में आंगनबाड़ी में काम कर रही बहनों का सम्मान है या अपमान?

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com