-->

Breaking News

दर्दनाक: दीवार के नीचे दबने से तीन बच्चों की मौत, सदमे में मां ने सिर में मारी कुल्हाड़ी



गुना। मध्य प्रदेश के गुना जिले में एक दर्दनाक हुआ। म्याना थानाक्षेत्र के गांव बेरखेड़ी में एक कच्चे मकान की दीवार गिरने से तीन मासूम बच्चे चपेट में आ गए और तीनों की मौत हो गई। इस घटना से सदमे माँ ने भी अपने सर पर कुल्हाड़ी मार ली। बीच सिर में कुल्हाड़ी लगने से खून की पिचकारी फूट पड़ी। स्थानीय लोगों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया है।

जानकारी के मुताबिक म्याना थानाक्षेत्र के गांव बेरखेड़ी में गुरूवार सुबह करीब 10.30 बजे यह हादसा हुआ । गांव के कालू पाल का बेटा शिवा उम्र 2 वर्ष, कालू की बहन सविता की बेटियां जयंती उम्र 4 वर्ष और गौरी उम्र 2 वर्ष घर के पास के एक कच्चे कमरे के पास बैठकर खेल रहे थे। तभी अचनाक कच्ची दीवार भरभरा कर गिर गई, जिसकी चपेट में आने से तीन मासूम की मौत हो गई। मरने वाले बच्चों में दो सगी बहनें हैं। दो बेटियाें की मौत की जानकारी मिलने से सदमे आई मां ने जान भी देने की कोशिश की और अपने सर पर कुल्हाड़ी मार ली| परिजनों ने बचाव कर उसके हाथ से कुल्हाड़ी छीनी, महिला को घायल हालत में इलाज के लिए जिला अस्पताल में लाया गया। घटना से गांव में गमगीन माहौल हो गया।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com