-->

Breaking News

मैहर में युवक पर हमले के बाद तनाव के हालात, दो पक्षों में झगड़ा, आगजनी व तोड़फोड़


सतना। मध्यप्रदेश के सतना जिला अंतर्गत मैहर नगर में दो पक्षों में हुए विवाद के बाद हालात बेकाबू हो गए है। कई जगह आगजनी के बाद तोडफ़ोड़ की खबरें आ रही है। बताया गया कि बजरंगदल के जिला संयोजक महेश तिवारी के ऊपर जानलेवा हमले के बाद हालात बिगड़े है।

सूचना के बाद मैहर एसडीओपी अरविंद तिवारी और थाना प्रभारी अशोक पाण्डेय ने आधा सैकड़ा पुलिस बल के साथ मोर्चा संभाल लिया है। बेकाबू हो रहे हालात को लेकर सतना से अतिरिक्त बल बुलाया गया है।

ये है मामला
शहर के पुरानी बस्ती और कटरा बाजार के समुदाय विशेष के लगभग आधा सैकड़ा युवक बाइक रैली निकालते हुए शहर में घूमे। शामिल युवक आपत्तिजनक नारे लगा रहे थे। जिसकी जानकारी होने पर बजरंगदल नेता महेश तिवारी घंटाघर चौराहे पहुंचे उन्हे देखते ही जुलूस के कुछ युवक मारपीट करने लगे। इस दौरान एक फोटो स्टूडियों समेत चौराहे की फुटकर दुकानों में तोडफ़ोड़ होने लगी। सब्जी वालों के ढेले आग के हवाले कर दिए गए। घायल महेश के मुताबिक जुलूस में शामिल लोग पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगा रहे थे। हालांकि पुलिस और मौके पर मौजूद लोग इसकी पुष्टि नहीं कर रहे है। महेश के अलावा एक अन्य युवक भी घायल हुआ है। जानकारों के मुताबिक दोनों पक्षों के बीच कई दिनों पहले से वाद-विवाद होता रहा है।

इस तरह हुई शुरुआत

 
- जिला संयोजक बजरंगदल महेश तिवारी के ऊपर हुआ जानलेवा हमला।
- सर में आई गहरी चोट, पूरे मैहर में तनाव, दो पक्ष हुए आमने-सामने।
- मैहर में दो समुदायों के बीच में हुआ जातिगत विवाद।
- तनाव की स्थिति निर्मित, पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंच रहे हैं दोनों समुदायों के लोग आपस में भिड़े।
- पूरा बाजार हुआ बंद।
- मैहर की सभी दुकानों को भी बंद किया गया।
- कुछ दुकानों में लगी आग घंटाघर, कटरा बाजार, गल्ला मंडी में दुकानों में तोडफ़ोड़, आगजनी। देर से पहुंचा पुलिस बल।
- 6 तारीख से था विवाद पुलिसिया लापरवाही से स्थिति बिगड़ी।
- टीआई और एसडीओपी थाने में बैठकर तमाशा देखने का आरोप।
- पुलिस का कहना है कि हो जाए पहले इसके बाद देखते है।
- कलेक्टर मुकेश शुक्ला, अपर कलेक्टर जेपी धुर्वे, पुलिस अधीक्षक राजेश हिंगणकर के साथ मैहर के हालातों से भली-भांति वाकिफ
- नगर पुलिस अधीक्षक वीडी पांडेय मैहर रवाना।
- अमरपाटन, अमदरा, बदेरा, उचेहरा से थाना प्रभारी समेत बल रवाना।

- अभी भी पुलिस मैहर थाने से बाहर नही निकली जबकि घंटाघर के पास लोग उपद्रव मचा रहे है।


Source : www.patrika.com

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com