-->

Breaking News

IAS सर्विस मीट: हिलोरें मारती लहरों और सर्द हवाओं के बीच चली नाव, किनारे पर बजी तालियां-सीटियां



भोपाल। आईएएस ऑफिसर्स मीट के दुसरे दिन अफसर अपनी परिवार के साथ बोट क्लब पहुंचे और जमकर एन्जॉय किया| बड़ी झील की लहरों और ठंडी हवाओं के बीच अफसरों ने वाटर स्पोर्ट्स एक्टिविटी और गेम्स में पार्टीसिपेट किया। वहीं फॅमिली के संग आईएएस अफसरों ने बोट रेस की और जमकर इसका लुत्फ़ उठाया। 

इससे पहले शुक्रवार को आईएएस ऑफिसर्स एसोसिएशन की सर्विस मीट के शुभारांभ में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने संबोधित किया था, सीएम ने कहा था प्रदेश के आईएएस अधिकारी देश के सबसे अच्छे आईएएस हैं।

बोट क्लब पर खेलों का आयोजन किया गया| जिसमे आईएएस अफसरों की चार टीमें बनाई गईं। हर टीम में लगभग 6 मेंबर्स थे। वोटिंग के लिए रेड, ग्रीन, ब्लू और आॅरेंज टीमों के बीच मुकाबला हुआ। आॅरेंज टीम विजेता रही| लगभग 2 घंटे चले इस इवेंट में सभी ने एन्जॉय किया। बोट रेस में सभी अफसरों ने जमकर मजा किया और फॅमिली के सदस्यों ने भी जमकर एन्जॉय किया।  नगाड़े की थाप पर लहरों की धुनों और तालियों के साथ टीम का मनोबल बढ़ाने का काम भी इस दौरान किया गया। मौज मस्ती के बीच अफसरों ने फोटोशूट भी कराए।

तीन दिवसीय इस सर्विस मीट का आयोजन मप्र आईएएस सर्विस एसोसिएशन की ओर से किया गया। अरेरा क्लब में अंताक्षरी, क्विज, टेबल टेनिस सहित कई फन गेम्स में सभी ने हिस्सा लिया। दिन में रिले रेस, वॉलीबॉल, बिलिय‌र्ड्स, टी-20 फुटबॉल, जैसे गेम्स में जमकर एंजॉय किया।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com