-->

Breaking News

सतना महापौर के बयान का सहकारिता मंत्री विश्वास सारंग ने दिया ये जवाब



भोपाल। सतना की महापौर ममता द्वारा दिए गए 'अफसरों पर नौकरशाही हावी ' वाले  बयान पर सहकारिता और पुनर्वास राज्यमंत्री विश्वास सारंग ने पलटवार किया है। सारंग ने इस आरोप को निराधर बताया है। उन्होंने कहा है कि अगर ऐसा होता तो प्रदेश में विकास नहीं होता। अधिकारी,जनप्रतिनिधि एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। सरकार का प्रशासन तंत्र पर पूरा कंट्रोल है।

आगे सारंग ने कहा कि इस तरह की टिप्पणी किसने की मुझे नहीं पता, लेकिन मैं बस इतना कहना चाहूंगा कि  प्रदेश के मुख्यमंत्री के नेतृत्व में कई महत्वपूर्ण और जनता की भलाई के लिए काम हुए है, अगर अफसरों पर नौकरीशाही हावी होती तो जो विकास प्रदेश में सीएम के मार्गदर्शन में हुआ है, वो आज नहीं होता।

आगे सारंग ने कहा कि प्रदेश सरकार न तो बिना अफसर के चल सकती है और न ही बिना जनप्रतिनिधि के।अगर दोनों में से एक भी काम नहीं करेगा तो सरकार का क्रियान्वन ठीक ढंग से नहीं हो पाएगा। इसलिए ये कहना कि अफसरशाही पर सरकार का नियंत्रण नहीं, ऐसा नहीं लगता।

गौरतलब है कि बीते दिनों सतना की महापौर ममता पांडेय ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा था कि प्रदेश में बेलगाम नौकरशाही के कारण सरकार की छवि खराब हो रही है| जनता के काम नहीं हो पा रहे हैं, अधिकारी छुट्टा सान्ड हो गये है, जो अपनी मनमानी करते हैं, जनप्रतिनिधियों की नहीं सुनते और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से अधिकारियों की शिकायत भी की लेकिन कुछ नहीं हुआ। अधिकारियों के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए ममता पांडेय ने जनता के बीच सरकार की छवि खराब करने का आरोप लगाया है| वहीं उन्होंने कहा है कि चित्रकूट चुनाव पर बेलगाम नौकरशाही का बड़ा असर पड़ा है और 2018 के चुनाव में भी पडेगा।

 पिछले दिनों भाजपा की बैठकों में खुलकर विधायकों ने अधिकारियों की मनमानी का विरोध किया था, इसके बाद संगठन और सरकार ने अधिकारियों की चेतावनी भी दी थी, सीएम ने तो यहां तक कहा था कि अधिकारियों को उलटा लटका देंगे, मुख्यमंत्री अधिकतर बैठकों में अफसरों को फटकार भी लगा रहे हैं लेकिन जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों का तालमेल नहीं बैठ पा रहा है जिसके कारण जनता के काम पर असर पड़ रहा है।

आपको बता दें कि नगर निगम की बैठकों में कई बार सतना नगर निगम मेयर ममता पांडेय और नगर आयुक्त आईएएस प्रतिभा पाल के बीच तीखी नौक झोक हो चुकी है| इसी को लेकर उन्होंने निशाना साधते हुए कहा है कि 2018 के चुनावों में बेलगाम नौकरशाही असर डालेगी।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com