PM की पहल बेअसर, दिव्यांगों को आज भी विकलांग कहते हैं अधिकारी
रायसेन : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी प्रकार के विकलांग जनों को दिव्यांग के नाम से परिवर्तित करने का आह्वान कर उन्हें मान सम्मान की श्रेणी में लाने की पहल की थी। लेकिन अधिकारियों पर इस पहल का कोई असर नहीं है, अब भी सरकारी कार्यक्रम में खुलेआम विकलांग शब्द का प्रयोग किया जाता है। ऐसा ही एक मामला सामने रायसेन जिले में सामने आया है, जहां सामाजिक न्याय विभाग द्वारा रविवार को खेल स्टेडियम में कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मंच पर ही विकलांग शब्द के इस्तेमाल का फ्लेक्स लगाया गया तथा आयोजक विभाग के प्रभारी व जिपं एडिशनल सीईओ पंकज जैन द्वारा दिव्यागों के कार्यक्रम को विकलांग कहकर ही सम्बोधित किया गया।
गत वर्ष 2016 में विश्व विकलांग दिवस के अवसर पर भारत के प्रधानमंत्री द्वारा विकलांगों को समाज मे प्रतिष्ठा दिलाने हेतु यह अपील की थी कि आज से सभी लोग विकलांगों को दिव्यांग कहेंगे और यह दिवस भी दिव्यांग दिवस के रूप में मनाया जाएगा। लेकिन रायसेन जिले के सामाजिक न्याय विभाग के व जिला पंचायत एडिशनल सीईओ ने पीएम की इस पहल को दरकनिआर कनार करते हुए मंच पर ही विकलांग दिवस का बैनर लगाया गया। इतना ही नही कार्यक्रम को विकलांग दिवस के शब्दों से ही सम्बोधित किया गया। वही दूसरी और कार्यक्रम के संचालन कर रहे पवन सोनी द्वारा दिव्यांग दिवस के शब्द का इस्तेमाल किया जा रहा था।
कार्यक्रम में पधारे जिले भर के दिव्यांगों के लिए भोजन व स्वल्पाहार का प्रबंध किया गया था लेकिन जिन बर्तनों में भोजन व स्वल्पाहार दिया गया उन बर्तनों को शौचालय में सप्लाई होने वाले पानी से धोया गया वह भी बिना किसी सर्फ या साबुन से। एडिशनल सीईओ पंकज जैन का यह पहला कार्यक्रम नही है जिसमे लापरवाही के साथ व्यक्ति विशेषो के सम्मान को ठेस पुहचाई गई हो| पहले भी वृद्धजनों के कार्यक्रम में वृद्धों का अपमान का मामला सामने आया था।
गत वर्ष 2016 में विश्व विकलांग दिवस के अवसर पर भारत के प्रधानमंत्री द्वारा विकलांगों को समाज मे प्रतिष्ठा दिलाने हेतु यह अपील की थी कि आज से सभी लोग विकलांगों को दिव्यांग कहेंगे और यह दिवस भी दिव्यांग दिवस के रूप में मनाया जाएगा। लेकिन रायसेन जिले के सामाजिक न्याय विभाग के व जिला पंचायत एडिशनल सीईओ ने पीएम की इस पहल को दरकनिआर कनार करते हुए मंच पर ही विकलांग दिवस का बैनर लगाया गया। इतना ही नही कार्यक्रम को विकलांग दिवस के शब्दों से ही सम्बोधित किया गया। वही दूसरी और कार्यक्रम के संचालन कर रहे पवन सोनी द्वारा दिव्यांग दिवस के शब्द का इस्तेमाल किया जा रहा था।
कार्यक्रम में पधारे जिले भर के दिव्यांगों के लिए भोजन व स्वल्पाहार का प्रबंध किया गया था लेकिन जिन बर्तनों में भोजन व स्वल्पाहार दिया गया उन बर्तनों को शौचालय में सप्लाई होने वाले पानी से धोया गया वह भी बिना किसी सर्फ या साबुन से। एडिशनल सीईओ पंकज जैन का यह पहला कार्यक्रम नही है जिसमे लापरवाही के साथ व्यक्ति विशेषो के सम्मान को ठेस पुहचाई गई हो| पहले भी वृद्धजनों के कार्यक्रम में वृद्धों का अपमान का मामला सामने आया था।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com