-->

Breaking News

शहडोल संभाग के 1 लाख 49 हजार 993 उपभोक्ताओ को सौभाग्य योजना से किया जायेगा लाभान्वित


8 हजार 527 उपभोक्ताओ को दिये गये नये विद्युत कनेक्शन
शहडोल :  अधीक्षण अभियंता मध्यप्रदेश पूर्वी क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड शहडोल श्री के.के.अग्रवाल ने बताया कि शहडोल संभाग में प्रधानमंत्री भारत सरकार द्वारा प्रारंभ की गई सौभाग्य योजना के अंतर्गत लगभग 1 लाख 49 हजार 993 उपभोक्ताओं को लाभान्वित किया जायेगा। उन्होने बताया कि प्रधानमंत्री भारत सरकार द्वारा प्रारंभ की गई सहज बिजली हर घर योजना सौभाग्य का 22 दिसम्बर को शहडोल संभाग में शुभारंभ किया गया है। प्रधानमंत्री सहज बिजली घर योजना सौभाग्य का उद्देश्य यह है कि तीनों जिलों के अंतर्गत आने वाले सभी ग्राम पंचायतों के शत-प्रतिशत घरों को विद्युत कनेक्शन से रोशन करना है। योजना में घर-घर तक बिजली पहुंचाने के लिये 11 केव्ही लाईन एवं वितरण परिणामित्र एवं निम्नदाब की लाईन के विस्तार करने हेतु प्रतिवेदन जिलेवार बनाकर उच्च कार्यालय को प्रेषित की गई है। उन्होने बताया कि शहडोल संभाग के शहडोल जिले में 65 हजार 146 उपभोक्ताओं को इस योजना के अंतर्गत लाभान्वित किया जायेगा वहीं उमरिया जिले में 33 हजार 399 उपभोक्ताओं को अनूपपुर जिले में 51 हजार 448 उपभोक्ताओं को लाभान्वित किया जायेगा। उन्होने बताया कि सौभाग्य योजना के अंतर्गत लगभग 260.42 करोड़ की राशि व्यय की जायेगी। अधीक्षण यंत्री ने बताया कि वर्तमान में विद्यमान निम्नदाब लाईनों के 45 मीटर दायरे के अंदर जो अविद्युतीकृत घर हैं उन्हें विद्युत कनेक्शन उपलब्ध कराया जा रहा है। गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले घरों में निःशुल्क विद्युत कनेक्शन दिया जा रहा है तथा गरीबी रेखा से ऊपर जीवन यापन करने वाले परिवारों को भी तत्काल विद्युत कनेक्शन प्रदान किया जा रहा है तथा उनसे सर्विस कनेक्शन की राशि 500 रूपये 10 सामान्य किश्तों मे आगामी बिलों के साथ जोड़कर लिया जायेगा। उन्होने बताया कि अब तक तीनों जिलों में 8 हजार 527 कनेक्शन दिये जा चुके हैं जिसमें शहडोल जिले में 2 हजार 967 उपभोक्ताओं को उमरिया जिले में 1 हजार 894 उपभोक्ताओं, अनूपपुर जिले में 3 हजार 666 उपभोक्ताओं को कनेक्शन दिये जा चुके हैं। उन्होने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में 15 जनवरी से 22 जनवरी तक ग्राम पंचायत स्तर पर एवं नगर पालिका एवं नगर निगम स्तर पर 23 जनवरी को बिजली पंचायत शिविरों का आयोजन किया गया है जिसमें इस योजना के प्रचार-प्रसार हेतु भी मैदानी अधिकारियों-कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है।
 

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com