-->

Breaking News

आदि गुरु शंकराचार्य एकात्म यात्रा, 431 कि.मी. यात्रा में शामिल हुए 6 जिलों के एक लाख लोग


उज्जैन : आदि गुरु शंकराचार्य एकात्म यात्रा ने आज विदिशा, भोपाल, मंदसौर, नीमच, ग्वालियर और नरसिंहपुर जिलों में 431 किलोमीटर की दूरी तय करने के साथ 686 धातु पात्रों का संकलन किया। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान धर्मपत्नी श्रीमती साधना सिंह चौहान के साथ विदिशा के जन-संवाद में शामिल हुए। गत दिवस 11 जनवरी को हुई यात्रा और जन-संवादों में एक लाख 750 लोगों ने भाग लिया।

विदिशा के 28 गाँव-कस्बों से गुजरी यात्रा का 21 स्थानों पर स्वागत एवं पादुका पूजन किया गया, जिसमें 5 कलश-यात्रा, 5 शोभा-यात्रा, 20 उप-यात्रा और तकरीबन 5 हजार लोग शामिल हुए। विदिशा में हुए मुख्य जन-संवाद में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान, सरसंघ चालक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ श्री मोहनराव भागवत, स्वामी अखिलेश्वरानंद, श्री श्रीनिवास राजू महाराज, उद्यानिकी, खाद्य प्र-संस्करण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री सूर्यप्रकाश मीणा, विधायक श्री निशंक जैन, श्री गोवर्धनलाल उपाध्याय, श्री वीर सिंह पवार, श्री सुल्तान सिंह शेखावत, यात्रा समन्वयक श्री शिव चौबे, मेला एवं तीर्थ प्राधिकरण अध्यक्ष श्री विजय दुबे आदि उपस्थित थे। भोपाल जिले में बैरसिया से यात्रा का प्रवेश हुआ और दो स्थानों पर स्वागत एवं पादुका पूजन किया गया।

मंदसौर जिले में 10 गाँव-कस्बों में यात्रा का स्वागत और पादुका पूजन हुआ, जिसमें 2 कलश-यात्रा, 4 शोभा-यात्रा, 20 उप-यात्रा और 16 हजार 200 लोग शामिल हुए। मंदसौर के पिपलिया मण्डी में हुए जन-संवाद में स्वामी संवित सोमगिरि महाराज, स्वामी भूमानंद, स्वामी नर्मदानंद, सांसद श्री सुधीर गुप्ता, विधायक श्री यशपाल सिंह सिसोदिया, श्री जगदीश देवड़ा, जन-अभियान परिषद के उपाध्यक्ष श्री प्रदीप पाण्डे, यात्रा प्रभारी श्री मदनलाल राठौर आदि शामिल हुए। मंदसौर में बोहरा समाज द्वारा बैण्ड के माध्यम से यात्रा का स्वागत किया गया। मंदसौर में 75 स्वागत द्वार बनाये गये थे। गाँधी चौराहा पर स्कूली बच्चों ने बैण्ड बजाकर स्वागत किया।

नीमच में शाम को हुए मुख्य जन-संवाद में स्वामी संवित सोमगिरि महाराज, स्वामी भूमानंद, स्वामी नर्मदानंद, महामण्डलेश्वर श्री सुरेशानंद शास्त्री, सांसद श्री सुधीर गुप्ता, विधायक श्री दिलीप सिंह परिहार, जन-प्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी शामिल थे। कार्यक्रम में समूह, श्लोक और नर्मदाष्टकम गायन के साथ नुक्कड़ नाटक और नृत्य की प्रस्तुति हुई। कन्या-पूजन और पुरस्कार वितरण भी हुआ।

ग्वालियर जिले में यात्रा का 19 गाँव-कस्बों में स्वागत और पादुका पूजन किया गया। इसमें 7-7 कलश एवं शोभा-यात्रा, 50 उप-यात्रा और 12 हजार लोग शामिल हुए। दोपहर को चीनौर और डबरा में तथा शाम को भितरवार में होने वाले जन-संवाद में स्वामी प्रणवानंद, स्वामी राधे राधे, पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष श्री तपन भौमिक, विधायक श्री भरत सिंह कुशवाहा, जन-प्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे। यात्रा ने आज 105 किलोमीटर की दूरी तय करने के साथ 250 धातु पात्रों का संकलन किया।

नरसिंहपुर जिले में 11 स्थानों पर यात्रा का स्वागत और पादुका पूजन हुआ, जिसमें 11 कलश-यात्रा, 9 शोभा-यात्रा, 91 उप-यात्रा और 9 हजार 700 लोग शामिल हुए। दोपहर को नीमखेड़ा, चावरपाठा और तेंदूखेड़ा में जन-संवाद हुआ, जिसमें स्वामी मुक्तानंद, स्वामी गणेश गिरि, विधायक श्री जालम सिंह पटेल, श्री संजय शर्मा, श्रीमती शीला देवी ठाकुर, श्रीमती अनुराधा धनीराम पटेल, श्री संदीप पटेल शामिल हुए। शाम को गाडरवारा में होने वाले मुख्य जन-संवाद में स्वामी मुक्तानंद, स्वामी गणेश गिरि, विधायक श्री गोविंद सिंह पटेल और नगर पंचायत अध्यक्ष श्री मुकेश मरिया शामिल हुए। नरसिंहपुर में यात्रा ने 110 किलोमीटर की दूरी तय करने के साथ 174 धातु पात्रों का संचयन किया। तेंदूखेड़ा में यात्रा का स्वागत मुस्लिम समाज ने किया।

एकात्म यात्रा का सभी जिलों में कलश-यात्रा, रांगोली, पुष्प-वर्षा, बाइक रैली, सांस्कृतिक कार्यक्रमों आदि से स्वागत किया गया। जन-संवादों में कन्या-पूजन के साथ आदि शंकराचार्य, एकात्म यात्रा के उद्देश्य, स्वच्छ भारत, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ और नशामुक्ति अभियान की जानकारी दी गई।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com