महाशिवरात्रि पर्व पर पवित्र नगरी अमरकंटक में 11 फरवरी से 18 फरवरी तक आयोजित होगा 8 दिवसीय मेला
मेले का आयोजन नवोदय विद्यालय के पास के मैदान में आयोजित किया जायेगा
सभी लोग आपसी समन्वय बनाकर बेहतर तरीके से कार्य कर ऋद्धालुओं को दें बेहतर सुविधायंे-कलेक्टर शर्मा
8 दिवससीय अमरकंटक शिरात्रि मेले में 10 बजे के बाद नहीं बजेगें ध्वनि विस्तारक यंत्र-कलेक्टर शर्मा मेले के दौरान संस्कुतिक विभाग द्वारा चयनित दल देगें प्रस्तुति
अनूपपुर / प्रदीप मिश्रा -8770089979
परम्परागत रूप से जिले की पवित्र नगरी अमरकंटक में 11 फरवरी से 18 फरवरी 2018 तक महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर 8 दिवसीय मेले के व्यवस्थित आयोजन को अंतिम रूप देने हेतु कलेक्टर अजय शर्मा की अध्यक्षता में सर्किट हाउस अमरकंटक के सभागार में आयोजन समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में पुलिस अधीक्षक सुनील जैन, सी.ई.ओ. जिला पंचायत के.व्ही.एस. चैधरी, नगर परिषद अमरकंटक की अध्यक्ष श्रीमती प्रभा पनारिया, उपाध्यक्ष राम गोपाल द्विवेदी एवं एस.डी.एम. पुष्पराजगढ बालागुरू के., क्षेत्रीय अधिकारी प्रदूषण मंडल, एसईसीएल, ओपीएम प्रबंधन के अधिकारी,, कार्यपालन यंत्री लो0स्वा.यां. धुर्वे, जिला कार्यक्रम अधि0 महिला एवं बाल विकास मंजूलता सिंह, जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी श्रीमती मंजूषा शर्मा, खनिज अधिकारी अनूपपुर, मुख्य नगरपालिका अधिकारी प्रधान, नवोदय विद्यालय की प्राचार्य सुश्री कविता सिंह, पशु चिकित्सा विस्तार अधिकारी डाॅ. पाण्डेय, अनुविभागीय अधिकारी वन गोस्वामी, मुख्य नगरपालिका अधिकारी अनूपपुर आशीष शर्मा, सहायक संचालक उद्यानिकी, लो.नि.वि. स्थानीय पुलिस के अधिकारी, समाजसेवी, नगरवासी उपस्थित थे। कलेक्टर शर्मा ने बताया कि 8 दिवससीय अमरकंटक शिरात्रि मेंले में 10 बजे के बाद ध्वनि विस्तारक यंत्र पर प्रतिबंध होगा एवं मेले के दौरान संास्कृतिक विभाग द्वारा चयनित दल अपनी प्रस्तुति देगें। इस वर्ष मेला नवोदय विद्यालय के पास लगाया जायेगा। आपने कहा कि पवित्र नगरी अमरकंटक में लोग श्रृद्धा भाव से आते हैं। उनकी आस्था में हम सब खरे उतरें, ऐसा समन्वित प्रयास हम सबको मिलकर करना है। मेले में हर साल तीर्थयात्रियों की संख्या में वृद्धि होती है। उसी अंदाज में मेले की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जाना चाहिए। हम सबके समन्वित प्रयास से यह मेला गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष और बेहतर व्यवस्था के साथ संपन्न हो इसके लिए हर व्यक्ति को जिसे-जिस कार्य के लिए उत्तरदायी बनाया गया है। उन्हें पूरी सजगता एवं निष्ठा के साथ दायित्वों का निर्वहन करना होगा। यात्रियों को हर संभव सुविधाएं मुहैया कराई जंाय। मेला स्थल नया होने के कारण आयोजन के पूर्व बिजली एवं पानी तथा सुरक्षा के पुख्ता इन्तजाम किये जायेंगे । शुद्ध पेयजल एवं खाद्य सामग्री की व्यवस्था के संबंध में संबंधित अधिकारियों को पूर्व की तरह व्यवस्था रखने के निर्देश दिए। उन्होंने मेला स्थल पर विभिन्न क्षेत्रों से आने वाले वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था करने के निर्देश दिये। परिवहन विभाग द्वारा यात्रियों के परिवहन हेतु अस्थायी परमिट जारी किए जाएंगे। मेले के प्रभारी एसडीएम पुष्पराजगढ रहेंगे, जिनकी देखरेख में कानून व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। मेला आयोजन का सम्पूर्ण दायित्व मुख्य कार्य पालन अधिकारी जिला पंचायत श्री के.व्ही.एस. चैधरी संभालेंगे।कलेक्टर ने महाशिवरात्रि पर्व पर आयोजित होने वाले 8 दिवसीय मेले में स्वास्थ्य विभाग, आयुष विभाग तथा स्थानीय आश्रमों सहित डिण्डोरी जिले के सहयोग से बेहतर स्वास्थ्य सेवायें देने का निर्णय लिया, जिससे तीर्थयात्रियों को स्वास्थ्य संबंधी किसी भी समस्या का सामना नहीं करना पड़े। आपने इस अवसर पर नर्मदा मंदिर परिसर, कुन्ड के आसपास तथा अन्य मंदिरों में भी सुरक्षा की पर्याप्त व्यवस्था रखने के निर्देश दिए। मेला अवधि में कार्यपालिक दण्डाधिकारियों, पटवारी तथा कोटवारों की पर्याप्त संख्या में तैनातगी के निर्देश दिए। मेले के दौरान स्वास्थ्य तथा औषधि निरीक्षक द्वारा लगातार खानपान सामग्री के सैम्पल लिये जायेंगे। यह भी ध्यान रखा जायेगा कि होटलों में खाना गुणवत्तायुक्त हो तथा निर्धारित दर पर बिके। मेले में आने वाले तीर्थयात्रियों के मनोरंजन हेतु सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन दैनिक रूप से शाम 6 बजे से रात्रि 10 बजे तक किया जायेगा। जिसमें अनूपपुर एवं डिण्डोरी जिले के ख्यातिप्राप्त लोक कलाकारों सहित एस.ई.सी.एल एवं स्कूलों के चयनित दलों द्वारा प्रस्तुतियां दी जायेंगी। पुलिस अधीक्षक सुनील जैन ने बताया कि मेले में परम्परागत रूप से की जाने वाली व्यवस्थाओं को और बेहतर किया जायेगा । पुलिस कर्मियों को लोगों से अच्छा व्यवहार रखने का प्रशिक्षण दिया जायेगा । भीड़ के नियंत्रण हेतु ड्राॅप गेट लगाने, कन्ट्रोल रूम की स्थापना, मेला परिसर में साफ-सफाई, महिला पुलिस सहित पुलिस बल की पर्याप्त व्यवस्था, फायर ब्रिगेड की व्यवस्था की जायेगी । पुलिस द्वारा नियमित रूप से पेट्रोलिंग की जायेगी तथा मेला प्रांगण में मेला अधिकारी द्वारा अधिकृत वाहन ही प्रवेश पा सकेंगे । आपने बताया की अनाधिकृत वाहनों की पार्किग पर कार्यवाही की जायेगी, आश्रम संचालकों से भी व्यवस्था में सहयोग का आग्रह किया । बैठक में आपने बताया कि किसी भी अप्रत्याशित घटना के दौरान बचाव हेतु प्रशिक्षित होमगार्ड का दल तथा स्वास्थ्य केन्द्रों में आपात स्थिति के चिकित्सा दल के साथ बिस्तरों की व्यवस्था की जायेगी । नगर परिषद अमरकंटक की अध्यक्ष श्रीमती प्रभा पनारिया ने कहा कि सफाई कार्य की पार्षद स्वयं मानीटरिंग करेंगे तथा जनसहयोग भी लेंगे । उपाध्यक्ष श्री राम गोपाल द्विवेदी ने विगत वर्षों के मेला आयोजन के अनुभव तथा इस वर्ष की तैयारियों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी । मेले के दौरान साफ-सफाई तथा यात्री सुविधाओं को बेहतर किया जाएगा। जिले के विभिन्न नगरीय निकायों से फायर ब्रिगेड एवं सफाई कर्मी तथा चलित शौचालयों की आवश्यकता होगी जो समय रहते उपलब्ध करा दिए जांये। उपाध्यक्ष श्री राम गोपाल द्विवेदी नेे लोगों को पाॅलीथीन के उपयोग न करने के लिए विशेष रूप से जागरूक करने, यात्रियों के ठण्ड से बचाव के लिए अलाव की भी व्यवस्था करने का सुझाव दिया। अमरकंटक में आयोजित होने वाले शिवरात्रि पर्व का व्यापक प्रचार -प्रसार करने हेतु स्थानीय पत्रकारेंा के दल को जवावदारी सौंपी जायेगी जिसके लिए मीडिया प्रकोष्ठ का गठन किया जायेगा जो दैनिक घटनाओं तथा आगामी दिन के कार्यक्रमों की जानकारी प्रसारित करने के लिए जवावदार रहेगा । आवश्यक संसाधन नगरपरिषद अमरकंटक द्वारा उपलव्ध करायी जायेंगी । बैठक में साधु संतों, आश्रम संचालकों, मन्दिर पुजारी, पार्षदों तथा स्थानीय नागरिकांे के सुझावों के अनुरूप व्यवस्थाओं को अन्तिम रूप देने का निर्णय लिया गया।
महाशिवरात्रि पर्व पर पवित्र नगरी अमरकंटक में 11 फरवरी से 18 फरवरी तक आयोजित होगा 8 दिवसीय मेला
Reviewed by mponlinenews.com
on
Wednesday, January 31, 2018
Rating: 5
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com