-->

Breaking News

बरगवां में 3 दिवसीय मेेले का कलेक्टर व जनपद सीईओ नेे किया निरिक्षण एस.पी. अनूपपुर नेे व एस.डी.ओे.पी ने देखी व्यवस्था

बरगवां में 3 दिवसीय मेेले का कलेक्टर व जनपद सीईओ नेे किया निरिक्षण एस.पी. अनूपपुर नेे व एस.डी.ओे.पी ने देखी व्यवस्था

अनूूपपुुर/ प्रदीप मिश्रा -8770089979


 

जिले केे अंतिम छोर में बसे ग्राम पंचायत बरगवां जहां लगभग 50  वर्षो सेे एतिहासिक मेला लगतेे आया है जिसका देखरेेख पंचायत करती हैे व जिला प्रषासन की निगरानी में मेेले का स्वारूप व व्यवस्था दिया जाता है दिनांक 13.01.2018 को जिले से पहुचेे शासकीय अमले में बरगवां मेलेेे की व्यवस्था देेखी व हर वर्ष की तरह इससेे भी बेहतर मेेले कोे स्वारूप देनेे का कहा गया 4 बजेे सेे 6 बजेे तक कलेक्टर अनूूपपुर अजय शर्मा व एस.पी. अनूपपुर सुनील  जैन एस.डी.ओे.पी. अनूपपुुर व सीईओ जनपद जैतहरी संतोष वाजपेयी सहित ग्राम पंचायत बरगवां की नई सरपंच मुन्नी बाई सहायक सचिव प्रतिमा डे सहित पंचायत के पंच उपसरपंच व जनपद सदस्य उपस्थित रहे

विधायक व जनपद सीईओ ने फीता काटकर किया मेलेे का शुभारंभ

ग्राम बरगवां में लगने वाले विषाल मेले को लेकर पंचायत ने जहां सभी व्यवस्था कोे मददेे नजर रखा है वहीं इस बार मेलेे का शुुभारंभ भी क्षेेत्रिय विधायक जनपद सीईओ व एसडीओपी अनूपपुर द्वारा किया गया ग्र्राम पंचायत बरगवां सरपंच मुुन्नी बाई सहायक सचिव प्रतिमा डे उपसरपंच संतोष टंडन जनपद सदस्य पवन चीनी, डां. राज तिवारी, पत्रकार प्रदीप मिश्रा, कैलाष लालवानी, विजय तिवारी, अभिरल मिश्रा, रवि मिश्रा, पंकज सहित सभी गणमान्य नागरिक मौजूूद रहे।

पुलिस व्यवस्था चौेेकन्नी

बरगवां में लगने वाले 3 दिवसीय मेले में एस.पी अनूपपुुर सुनील जैन केे निर्देषन में पुलिस व्यवस्था काफी चौकन्नी दिखाई दे रही है लगातार एस.डी.ओ.पी अनूूपपुुर  केे साथ चचाई थाने का पुलिस बल लगातार व्यवस्था संभाले हुए है थाना प्रभारी पी.सी कोेल सुंदर लाल तिवारी रावेन्द्र तिवारी राजेष सिंह सहित कई पुलिस बल मौजूद रहे।



No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com