-->

Breaking News

उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बलपुरवा मे विधिक साक्षरता शिविर सम्पन्न


शहडोल : राष्ट्रीय एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण अंतर्गत जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री आर.के. सिंह के निर्देशन में 11 जनवरी 2018 को नेहरू उच्च. माध्यमिक विद्यलाय बलपुरवा शहडोल में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। विधिक साक्षरता शिविर का विषय ‘‘भारतीय संविधान के अंन्तर्गत मौलिक अधिकार एवं कर्तव्य‘‘। विधिक साक्षरता शिविर में प्रथम अति. जिला न्यायाधीश शहडोल ने विद्यार्थियों को नालसा की बच्चों को मैत्रीपूर्ण विधिक सेवाएं और उनके संरक्षण के लिए विधिक सहायता योजना संबंधी जानकारी दी। अतिरिक्त जिला न्यायाधीश श्री अनुज कुमार मित्तल द्वारा संविधान के अंतर्गत मौलिक अधिकार एवं कर्तव्यों के संबंध में जानकारी विद्यार्थियों से साझा की गई। जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री बी.डी. दीक्षित ने शिविर आयोजन के उद्देश्य एवं अन्य योजनाओं की जानकारी दी गई। तत्पश्चात विद्यार्थियों द्वारा प्रश्न पूछे गये जिनका समाधान न्यायाधीशगण द्वारा किया गया। शिविर में विद्यालय के संस्थापक श्री करूणेश चंद्र पाण्डेय एवं प्राचार्य श्री भास्कर तिवारी अन्य शिक्षकगण तथा लगभग 150 विद्यार्थी उपस्थित रहे।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com