-->

Breaking News

मोहन भागवत विदिशा में लेंगे BJP नेताओं की बैठक, CM समेत शामिल होंगे डेढ़ दर्जन नेता

 

विदिशा। राष्ट्रीय स्वयं संघ के सर संघ चालक डॉ मोहन भागवत अगले हफ्ते 11 एवं 12 जनवरी को विदिशा में भाजपा नेताओं की बैठक लेने जा रहे हैं। टीलाखेड़ी स्थित सरस्वति शिशु मंदिर में होने वाली इस महत्वपूर्ण बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, संगठन महामंत्री सुहास भगत, प्रदेशाध्यक्ष नंदकुमार चौहान समेत डेढ़ दर्जन करीब नेता शामिल होंगे। इस बैठक को आगामी विधानसभा चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है। जिसमें चुनाव के मद्देनजर सामाजिक बिंदुओं पर चर्चा हो सकती है।


संघ प्रमुख की बैठक में अपेक्षित भाजपा नेताओं को प्रदेश भाजपा कार्यालय की ओर से सूचित किया जा चुका है। सभी नेताओं को 10 जनवरी की शाम तक विदिशा पहुंचने को कहा गया है। संगठन सूत्रों ने बताया कि ऐसी बैठक साल में एक बार होती हैं, जिसमें भाजपा नेताओं को संघ प्रमुख के मिलने का मौका मिलता है। बैठक में मोहन भागवत भाजपा संगठन की रणनीति, भाजपा की पिछली बैठकों में लिए गए निर्णय, पार्टी द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रमों की जानकारी लेेंगे। साथ ही सरकार की ओर से सामाजिक समरसता के लिए चलाई जा रही योजनाएं के बारे में जानकारी दी जाएगी। खास बात यह है कि मोहन भागवत संघ की ओर से तैयार किया गया फीडबैक भी भाजपा नेताओं के सामने रखेंगे। उन्हें बताया जाएगा कि समाज कल्याण के लिए संचालित योजनाओं की जमीनी हकीकत क्या है।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com