-->

Breaking News

मामला जनपद पंचायत पुष्पराजगढ के ग्राम पंचायत मझगवां के रोजगार सहायक की मनमानी फर्जी मजदूरों के नाम लाखो का गोलमाल


मामला जनपद पंचायत पुष्पराजगढ के ग्राम पंचायत मझगवां के रोजगार सहायक की मनमानी
फर्जी मजदूरों के नाम लाखो का गोलमाल

राजेन्द्रग्राम / एक और जहां मध्य प्रदेश सरकार द्वारा गांव के विकास के लिए जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से लाखों करोड़ों रुपए पंचायत को दे रही है लेकिन ग्राम पंचायत के कुछ नुमाइंदों के कारण कभी फर्जी कार्य  तो कभी फर्जी मजदूरों के नाम  भुगतान तो फिर कभी फर्जी बिल वाउचर लगाकर लाखों रुपए की राशि का आहरण कर लिया जाता है ऐसा ही एक मामला जनपद पंचायत पुष्पराजगढ के ग्राम पंचायत मझगवां के रोजगार सहायक का जोकि फर्जी मजदूरों के नाम पर लाखों रुपयो का गबन कर रहा  जिसकी आपत्ति ग्रामीणों द्वारा करे जाने पर रोजगार सहायक दिनेश जायसवाल के द्वारा ग्रामीणों को धमकी एवं गाली-गलौज कर प्रताड़ित किया जा रहा है जिससे ग्रामीण जनों ने परेशान होकर ग्राम पंचायत मझगवां में सरपंच  एवं कलेक्टर और जनपद पंचायत पुष्पराजगढ के सीईओ को की है

कलेक्टर एवं सी ओ  से की शिकायत

शिकायत पत्र में उल्लेख किया गया है कि ग्राम पंचायत मझगवां के रोजगार सहायक द्वारा ग्रामीणों से अभद्र व्यहार किया  जाता है एवं ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि ग्राम पंचायत मझगवां में काफी दिनों से रोजगार सहायक दिनेश जायसवाल  के द्वारा फर्जी मस्टररोल एवं फर्जी मजदूरों के नाम से लाखों रुपए की राशि का बंदरबांट किया गया जिसकी शिकायत ग्रामीण जनों ने कलेक्टर एवं जनपद पंचायत पुष्पराजगढ के सीईओ से की गई लेकिन आज तक ग्रामीणों की  गई शिकायतों का कोई भी निराकरण नही किया गया


इन फर्जी मजदूरों के नाम गबन की राशि
एक और जहां मध्य प्रदेश सरकार द्वारा मजदूरों को मजदूरी देने के लिए निर्माण कार्य स्वीकृत कर रही वहीं ग्राम पंचायत मझगवां की रोजगार सहायक द्वारा शासन की मनसा को लांघते हुए फर्जी मजदूरों के नाम लाखों रुपए आहरण कर रहा यह है वह फर्जी मजदूर मनरेगा रोजगार गारंटी के तहत योजना खेत-तालाब हितग्राही सुखपाल पिता रामकुमार फर्जी मजदूर रितेश कुमार जायसवाल पिता सोहन लाल जयसवाल अगेश पिता  सोमनाथ जायसवाल सोमनाथ पिता भोला जयसवाल मास्टर रोल क्रमांक 74 25 में नाम दर्ज किया गया है मेड बंधान हितग्राही फूल सिंह पिता चमरू सिंह फर्जी मजदूर छोटा जयसवाल विनोद जायसवाल पिता छोटा जायसवाल मास्टर रोल क्रमांक 74 15 मास्टर रोल क्रमांक 6345 में नाम दर्ज किया गया है खेत तालाब हितग्राही महेश पिता दद्दू फर्जी मजदूर नवलसिंह मास्टर रोल क्रमांक 88 01 में नाम दर्ज किया गया है खेत तालाब हितग्राही बबलू पिता     जीलांबिया फर्जी मजदूर गुलाब पिता वीर सिंह सेमवती पति गुलाब मास्टर रोल क्रमांक 18 05 में नाम दर्ज किया गया मेड बंधान हितग्राही अरथ सिंह पिता  राजकुमार फर्जी मजदूर नवलसिंह मास्टर रोल क्रमांक 5395 में नाम दर्ज किया गया है मेड बंधान हितग्राही चंदाबाई पिता मंडल सिंह फर्जी मजदूर मायावती राममिलन जायसवाल मास्टर रोल क्रमांक 9997 में नाम दर्ज है राजवंश पिता मंगल सिंह मजदूर सन 2012 से आज दिनांक तक किए गए कार्य का मजदूरी भुगतान प्राप्त है जबकि रोजगार सहायक दिनेश जैसवाल के द्वारा ₹200 खाता नंबर में सुधार करने के लिए गया था जो कि अभी तक त्रुटि पूर्ण है मनरेगा के तहत हितग्राही को कोई भी योजना देने के लिए 200 से प्रत्येक हितग्राही को स्टेशनरी खर्च कह कर लिया जाता है ग्राम पंचायत के रोजगार सहायक दिनेश कुमार जायसवाल पंचायत किसी भी व्यक्ति का आई डी नंबर डिलीट कर दिया जाता है और जब बनवाने वह जोड़ने के लिए कहा जाता है तो पैसे कमाने करता है जिससे लोग परेशान रहते हैं पंचायत के अंतर्गत जितने भी योजनाएं खेत तालाब मेड बंधान निर्मल नीर गहरीकरण तालाब सीसी रोड ग्रेवल रोड व अन्य कार्यों पर फर्जी नाम जोड़े जाते हैं पंचायत अंतर्गत गांव में उक्त निर्माण कार्य भी अधूरे पड़े हुए हैं और पूरा बता कर मजदूरों का मजदूरी भी फर्जी मस्टररोल के आधार पर आराम कर लिया जाता है और मजदूरों को मजदूरी भुगतान नहीं किया जाता है

काम अधूरा पैसा हजम

जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ के ग्राम पंचायत मझगवां में बेरोजगारों को  रोजगार देने के लिए मध्यप्रदेश सरकार द्वारा  हितग्राहियों को पशु सेट बकरी पालन मुर्गी पालन के लिए शासन द्वारा राशि स्वीकृत की गई थी लेकिन ग्राम पंचायत मझगवां के  रोजगार सहायक दिनेश जैसवाल की दबंगई से पशु सेट मुर्गी पालन सेट अधूरा पड़ा हुआ है और  रोजगार सहायक के द्वारा फर्जी बिल लगाकर सारी राशियों का अपहरण कर लिया गया तथा पूछे जाने पर ग्रामीणों को गाली गलौज करता है एवं कहता है कि तुम लोग को जो करते बने कर लो जो मेरा मन पड़ेगा वही मैं करूंगा

फर्जी मजदूरों के नाम राशि आहरण

ग्रामीणों द्वारा शिकायत पत्र में उल्लेख किया गया है कि ग्राम पंचायत मझगवां में रोजगार सहायक की मनमानी से यहां आधे से ज्यादा कार्य अधूरे पड़े हुए एवं मजदूरों की मजदूरी भुगतान भी नहीं की गई है और तो और फर्जी मस्टररोल के आधार पर फर्जी मजदूरों के नाम की राशि आहरण की जा चुकी है

ग्रमीणों से अभद्रता

ग्रामीणों ने शिकायत पत्र में यह भी उल्लेख किया है कि दीप सिंह पिता वीर सिंह और मंगल सिंह पिता छोटेलाल मझगवां से जॉब कार्ड बनवाने जाने के नाम पर  ₹1000 लिया था लेकिन  आज तक जॉब कार्ड नहीं बनवाया गया बिना किसी प्रस्ताव के अपने घर का दो मेढ़ बंधान बकरी सेट पूर्ण  करा लिया गया तथा अन्य हितग्रायो के पूरे कार्य आज भी अधूरे ओर पैसा हजम कर लिया गया लेकिन जब इन सब के बारे में रोजगार सहायक दिनेश जयसवाल से पूछे जाने पर  अभद्रता पूर्वक व्यवहार करता है जिससे ग्रामवासियों को उक्त रोजगार सहायक के प्रति अविश्वास उत्पन्न हो गया है तथा उसके व्यवहार से गांव के सभी लोग असंतुष्ट तथा कार्य कुशलता भी ठीक नहीं है जिससे उक्त रोजगार सहायक को हटाने की मांग की जा रही है जिससे ग्रामीण जनों ने कलेक्टर एवं जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ के सीईओ से ग्राम पंचायत मझगवां के रोजगार सहायक दिनेश जायसवाल को तत्काल हटाने की मांग कर रही

रोजगार सहायक को पहले भी कर चुके है क्षमा

रोजगार सहायक ने कुछ दिन पूर्व में भी ऐसी हरकत की थी लेकिन ग्रामीणों द्वारा ग्राम के लोगों ने समझौता करते हुए संपूर्ण गलतियों को क्षमा किया था उसी दिन रोजगार सहायक के द्वारा स्वयं हस्तलिखित एक शपथ पत्र दिया गया था जिससे ग्राम के लोगों को आश्वासन दिया गया था कि आज के बाद भविष्य में कभी भी इस तरह से गलती नहीं करूंगा परंतु आज भी रोजगार सहायक दिनेश जैसवाल के द्वारा उनकी गलतियों को दोहराया  जा रहा है

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com