-->

Breaking News

भोपाल : दृष्टिहीन दिव्यांगों के धरना स्थल पर चोरों ने लगाई सेंध


भोपाल। शिक्षा, रोजगार और छात्रावास समेत 23 सूत्रीय मांगों को लेकर धरने पर बैठे दृष्टिहीन दिव्यांगों का नीलम पार्क में शांतिपूर्ण धरना-प्रदर्शन जारी है। आज करीब सौ से ज्यादा की संख्या में रोजगार की मांग कर रहे दृष्टिहीन दिव्यांगों ने नीलम पार्क के सामने सड़क पर बैठकर भीख मांगी। करीब 16 दिनों से नीलम पार्क में धरना दे रहे दिव्यांगों के साथ मानवता की हद पार करने वाले कुछ चोर-उचक्कों ने उनके पास से 7 मोबाइल और 3 हजार रुपए चोरी करके ले गए। दृष्टिहीन बेरोजगार संघर्ष समिति मप्र के सदस्य हिदायत अंसारी ने कहा कि हम सरकार से लगातार अपनी मांगों को मनवाने के लिए धरने पर तब तक डटे रहेंगे जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं हो पाती। इन 16 दिनों के बीच मप्र सरकार, मंत्री और अफसरों की तरफ से धरना स्थल पर किसी भी प्रकार का सहयोग नहीं दिया गया है, हालांकि कांग्रेस नेताओं की ओर से हमें दोपहर का भोजन प्रतिदिन मिल रहा है, लेकिन शाम के समय के भोजन की व्यवस्था हम स्वयं ही कर रहे हैं।  समिति के सदस्य मनीष सिकरवार ने बताया कि जब तक हमारी मांगों को पूरा नहीं कर लिया जाता, हमारा धरना-प्रदर्शन जारी रहेगा।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com